5 संभावित तरीके जिनसे अंडरटेकर vs. ट्रिपल एच के मुकाबले को खत्म किया जा सकता है

As unlikely as this possibility sounds, Triple H is clearly a legend

WWE सुपर शो डाउन को शुरू होने में अब बस कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए है। WWE ने इस शो के लिए अभी तक कई शानदार मुकाबले बुक किए हैं जिनमें से एक मुकाबला ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर के बीच बुक किया गया है। दोनों ही सुपरस्टार्स WWE के इतिहास में सभी समय के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। इससे पहले भी दोनों सुपरस्टार्स कई बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं और हर बार इनके मुकाबले शानदार रहे हैं। इसके अलावा इनके मुकाबलों के परिणाम भी काफी धमाकेदार रहते हैं। ऐसे में सुपर शो डाउन पर होने वाले इनके मुकाबले का अंत एक बार फिर से देखने लायक होगा। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 संभावित तरीकों पर जिनसे अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच के मुकाबले को खत्म किया जा सकता है।

ट्रिपल एच की साफ जीत

WWE के इतिहास में अंडरटेकर ऐसे परफॉर्मेर हैं जिनकी बुकिंग काफी शानदार रही है। वहीं दूसरी ओर यह भी नहीं भूलना चाहिए की ट्रिपल एच सभी समय के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसे में यहां पर ट्रिपल एच की साफ जीत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस मुकाबले को जीतने के लिए ट्रिपल एच द्वारा पेडिग्री मूव्स का यूज किया जा सकता है।

गोल्डबर्ग का दखल और अंडरटेकर की हार

Could Goldberg set up a WrestleMania dream match?

इस मुकाबले में WWE चाहे तो गोल्डबर्ग को शामिल कर सकता है। गोल्डबर्ग के शामिल होने से WWE के पास रैसलमेनिया 35 के लिए अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग का मुकाबला बुक करने का मौका मिल जाएगा। इसमें कोई शक नहीं है कि यह मुकाबला रैसलमेनिया 35 में धमाल मचा देगा। वहीं ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मुकाबले में गोल्डबर्ग के दखल देने के बाद ट्रिपल एच की जीत हो सकती है।

ट्रिपल एच पर हमला करे दें शॉन माइकल्स जिससे अंडरटेकर की जीत हो

Could we be in for the swerve of the century?

जैसा कि हम सब जानते हैं कि रियल लाइफ में ट्रिपल और शॉन माइकल्स काफी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन अगर इस मुकाबले में शॉन माइकल्स सभी को चौंका ट्रिपल एच पर अटैक कर दे तो कैसा रहेगा? इस मुकाबले में शॉन माइकल्स द्वारा ट्रिपल एच पर हमला करने के बाद अंडरटेकर की आसानी से जीत हो सकती है। इसके अलावा भविष्य में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के बीच मुकाबले की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।

अंडरटेकर की साफ जीत

This is the outcome the legends predicted

रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस से मुकाबले के बाद जब से अंडरटेकर ने वापसी की है वह पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर दिख रहे हैं। हालांकि बावजूद इसकी संभावना कम है कि लंबे मुकाबले के लिए बुक किए जाए। इस मुकाबले में अंडरटेकर की साफ जीत की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। एक फैन होने के नाते हम चाहेंगे कि यहां पर अंडरटेकर की साफ जीत हो।

अंडरटेकर पर अटैक करें शॉन माइकल्स जिससे ट्रिपल एच की जीत हो

The seeds for this outcome were sown on RAW this past week

यह बिल्कुल साफ है कि WWE ने शॉन माइकल्स की रिंग वापसी के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच के मुकाबले में दखल ना दें। इस मुकाबले में इस बात की भी संभावना है कि शॉन माइकल्स दखल देकर ट्रिपल एच की मदद कर सकते हैं जिससे अंडरटेकर को हार का सामना करना पड़ सकता है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications