#3 डबल DQ से खत्म होगा मैच
इन दोनों की लड़ाई कभी सुलझती नहीं दिखती। इन दोनों के बीच कई बार मुकाबला हो चुका है। हार-जीत इनके लिए मायने नहीं रखती थी क्योंकि दोनों में किसी का मुकाबले से कुछ भी जुड़ा हुआ नहीं था। लेकिन इस बार स्थिति इससे एकदम उलट है। जो को इस बात के काफी जलन है कि रेन्स को एक के बाद एक अच्छे अवसर मिल रहे हैं और वे कई बार यह भी कहते है कि उनके साथ ज्यादती हुई है। जो कहते हैं कि उन्हें मौक़ा नहीं मिला और वे इसके बाद भी बेताज बादशाह हैं। इस वजह से मुकाबले में दोनों एक-दूसरे पर लगातार हमला कर सकते हैं और यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि वे कुछ भी कर सकते हैं। इस मुकाबले में हमें दोनों एक दूसरे पर चेयर्स, मेज, टेबल सबकुछ चलते देख सकते हैं।
Edited by Staff Editor