#1 समोआ जो को पिन कर सकते हैं रोमन
रैसलमेनिया के बाद और सुपरस्टार शेक-अप के पहले जो ने रोमन को लैसनर से हार की वजह से काफी कुछ सुनाया। वे रेन्स की मेहनत और उनके कैरेक्टर का मज़ाक उड़ा रहे थे। जो के इस रोल को समझा जाना चाहिए, लेकिन रोमन के इस पूरी घटना को शान्ति से देखते रहने को नजरअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। रोमन इसका जवाब जो को रिंग में हराकर देना चाहेंगे। लेखक: मार्क मैडिसन, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor