इस साल का बैकलैश इवेंट अब हमारे सामने है और रैसलमेनिया बिल्कुल पीछे। इस समय के आधार पर WWE आने वाले समय में अपने अगले बड़े शो समरस्लैम से जुड़ी कहानियों को आयाम देने लगेगी। हालांकि यहां ये नहीं भूलना चाहिए कि समरस्लैम से पहले WWE के पास 4 शो है जहां पर वो अपने इस शो से जुड़ी कहानियों को अमली जामा पहनाने में लग जाएगी। इसी क्रम में आज हम नज़र डालते हैं उन 5 मैचेज़ पर जो इस साल समरस्लैम का मेन इवेंट बन सकते हैं।
ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस
रैसलमेनिया पर फैंस उस समय स्तब्ध रह गए थे जब ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हरा दिया था और एक बार फिर जब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर भी उन्हें जीत मिली थी। उस मैच का अंत कॉन्ट्रोवर्सिल था और उसकी वजह से हमें ऐसा लगता है कि WWE इस कहानी को और आगे खींचेगी। समरस्लैम तक ब्रॉक, सीएम पंक के 434 दिनों तक लगातार चैंपियन रहने का रिकॉर्ड तोड़ चुके होंगे और तब इनके बीच एक मैच के दौरान अगर रोमन जीत जाते हैं, तो ये किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमन
अगर किसी वजह से WWE रोमन को नहीं जितवाना चाहती तो ब्रॉन स्ट्रोमन उनकी जगह ले सकते हैं। अगर आपको याद हो तो पिछले साल नो मर्सी पर उनके बीच हुआ मैच काफी निराशाजनक रहा था। उसके बाद ब्रॉन की लोकप्रियता बढ़ती गई और अगर उनके और ब्रॉक के बीच में कोई लड़ाई होती है, तो फैंस यही चाहेंगे कि हाल में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के विजेता ही इस मैच को जीतें। ऐसा नहीं है कि रोमन को मौका नहीं मिलेगा, पर शायद ब्रॉन को लैसनर को हराने का मौका पहले दिया जा सकता है।
डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़
अब हम इस पर जल्दी नहीं चाहेंगे, पर WWE इस पर दो गेम कर सकती है। एक तो ये कि बैकलैश और समरस्लैम के बीच ब्रायन को टाइटल दे दे और मिज़ समरस्लैम पर उसके चैलेंजर हों। दूसरा तरीका ये है कि मनी इन द बैंक इवेंट पर स्टाइल्स से लड़ने के लिए एक मौका ब्रायन कमा लें और उसके बाद उन्हें हराकर टाइटल भी जीत लें। उसी समय उस इवेंट पर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीत चुके मिज़ आकर ब्रायन पर वो ब्रीफकेस कैश इन कर लें। इनके बीच फिउड में दम है, पर अगर उसे रैसलमेनिया 35 तक रोक लिया जाए तो वो एक अच्छा निर्णय होगा।
सैथ रॉलिन्स बनाम रोमन रेंस बनाम डीन एम्ब्रोज़
जब से पिछले साल WWE इनका एक फेल्ड रीयूनियन कर सकी थी, तब से ही इस बात की अटकलें थीं कि किस तरह से WWE इन तीनों को एक बार फिर लड़वा सकेगी। वैसे तो ये रैसलमेनिया 35 के योग्य मैच होगा, पर अगर WWE इस मैच को समरस्लैम पर करती है तो उसकी कुछ सम्भावनाएं हैं। पहला तो ये कि रोमन लैसनर को टाइटल के लिए हरा देते हैं। उससे पहले डीन मनी इन द बैंक पर वापसी करके एक हील की तरह ब्रीफकेस जीत जाते हैं, और समरस्लैम पर उसे कैश कर लेते हैं। एक और तरीका ये है कि इन तीनों के बीच रॉ पर एक मैच हो जिसके बाद इनके बीच समरस्लैम पर एक ट्रिपल थ्रैट मैच हो।
डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स
इस समय कम्पनी में इन दोनों रैसलर्स से बेहतर रैसलिंग करने वाला कोई रैसलर मौजूद नहीं है। इनके बीच अगर एक टाइटल मैच समरस्लैम पर होता है तो ये एक धमाकेदार मैच होगा, जिसके बाद मिज़ कैश इन कर सकते हैं। ये रैसलमेनिया 30 का एक रूप होगा, पर इस मैच में मैच ऑफ द ईयर होने का पूरा माद्दा है। लेखक: लियाम हूफे, अनुवादक: अमित शुक्ला