ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमन अगर किसी वजह से WWE रोमन को नहीं जितवाना चाहती तो ब्रॉन स्ट्रोमन उनकी जगह ले सकते हैं। अगर आपको याद हो तो पिछले साल नो मर्सी पर उनके बीच हुआ मैच काफी निराशाजनक रहा था। उसके बाद ब्रॉन की लोकप्रियता बढ़ती गई और अगर उनके और ब्रॉक के बीच में कोई लड़ाई होती है, तो फैंस यही चाहेंगे कि हाल में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के विजेता ही इस मैच को जीतें। ऐसा नहीं है कि रोमन को मौका नहीं मिलेगा, पर शायद ब्रॉन को लैसनर को हराने का मौका पहले दिया जा सकता है।
Edited by Staff Editor