सैथ रॉलिन्स बनाम रोमन रेंस बनाम डीन एम्ब्रोज़
जब से पिछले साल WWE इनका एक फेल्ड रीयूनियन कर सकी थी, तब से ही इस बात की अटकलें थीं कि किस तरह से WWE इन तीनों को एक बार फिर लड़वा सकेगी। वैसे तो ये रैसलमेनिया 35 के योग्य मैच होगा, पर अगर WWE इस मैच को समरस्लैम पर करती है तो उसकी कुछ सम्भावनाएं हैं। पहला तो ये कि रोमन लैसनर को टाइटल के लिए हरा देते हैं। उससे पहले डीन मनी इन द बैंक पर वापसी करके एक हील की तरह ब्रीफकेस जीत जाते हैं, और समरस्लैम पर उसे कैश कर लेते हैं। एक और तरीका ये है कि इन तीनों के बीच रॉ पर एक मैच हो जिसके बाद इनके बीच समरस्लैम पर एक ट्रिपल थ्रैट मैच हो।
Edited by Staff Editor