4.सैथ रॉलिन्स बनाम ब्रौन स्ट्रोमैन
Ad
धीरे-धीरे सैथ रॉलिन्स बेबीफेस के रूप में अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे हैं। वहीं ट्रिपल एच के साथ उनका फ्यूड एक कदम आगे बढ़ चुका है। उन दोनों की भिंड़त ऑर्लैंडो में होनी तय है और ये मैच उसके स्टोरीलाइन के लिए काम कर सकती है। रैलिन्स सभी बाधाओं को पार करते हुए रम्बल मैच जीत लेते हैं, लेकिन फिर उन्हें स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच के लिए जबरदस्ती की जाती है। इसके बाद ओवन्स अपना ख़िताब रोमन रेन्स के हाथों हार जाएंगे और फिर द गेम के दखल के बाद स्ट्रोमैन इसे जीत लेंगे। यहां कई विकल्प तैयार हो सकते हैं। एक बार ऐसा सब रॉ पर किया जा सकता है, लेकिन फास्टलेन पर इसकी अहमियत बढ़ेगी।
Edited by Staff Editor