#5 ब्लजन ब्रदर्स बनाम न्यू डे
ब्लजन ब्रदर्स अब उसोज़ के टाइटल की तरफ अग्रसर हैं। हमने अपने सामने इन दोनों को कई बार लड़ते हुए देखा है, पर इस बार क्यों ना उससे पहले एक जबरदस्त टैग टीम के साथ लड़ा जाए। ब्लजन ब्रदर्स बनाम न्यू डे एक अच्छा ऑप्शन है और इनके बीच एक नम्बर-1 कंटेंडर मैच फास्टलेन पर होना चाहिए। इसके बाद इन 7 रैसलर्स के बीच टैग टाइटल्स के लिए एक लैडर मैच होना चाहिए। उन्होंने ये रॉ के साथ किया था, अब स्मैकडाउन की बारी। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor