WWE के साल के तीसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम के लिए अफवाहों का दौर जारी हो चुका है। साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया के बाद फैंस को समरस्लैम पीपीवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार होता है। कंपनी इस पीपीवी पर कई बड़े मुकाबले बुक करती है। गर्मियों में होने वाला यह पीपीवी कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी है। इसमें कोई शक नहीं है कि जॉन सीना आज भी कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से जॉन सीना WWE टेलीविजन पर नज़र नहीं आ रहे हैं। हालांकि अगर सीना समरस्लैम पर आते हैं तो कंपनी के लिए उनका मुकाबला बुक करना कोई मुश्किल बात नहीं होगी। इसी कड़ी में हम बात करेंगे समरस्लैम पर जॉन सीना के 5 संभावित मुकाबलों पर।
सैथ रॉलिंस
 
                            
हाल ही में सैथ रॉलिंस को डॉल्फ ज़िगलर के हाथों हार मिली। इस हार के बाद कई फैंस हैरान हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी की सैथ रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ेगा, हालांकि कई फैस का मानना है कि सैथ रॉलिंस इन गर्मियों में जल्द ही टाइटल के लिए एक बड़े प्रोग्राम में शामिल होंगे। हमारे ख्याल से WWE को समरस्लैम पर सैथ रॉलिंस को जॉन सीना के साथ मुकाबले में बुक करना चाहिए। इससे पहले साल 2015 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिल चुका है। ऐसे में WWE चाहे तो एक बार फिर सीना के साथ रॉलिंस को बुक कर सकती है।
ब्रॉक लैसनर
 
                            
कई सारे फैंस ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में देखते हुए थक चुके हैं। इसके अलावा फैंस रोमन रें बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले को देखकर भी बोर हो चुके हैं। अगर WWE वास्तव में इसे दिलचस्प बनाना चाहता है तो उसे लैसनर के साथ जॉन सीना को बुक करना होगा। पिछले 16 महीनों में ब्रॉक लैसनर ने लगभग सभी बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड की है, केवल दो-तीन सुपरस्टार्स ही ऐसे होंगे जिनके साथ लैसनर का मुकाबला नहीं हुआ होगा। अगर WWE लैसनर को रोमन रेंस और स्ट्रोमैन के अलावा किसी सुपरस्टार्स को उनके खिलाफ मुकाबले के लिए बुक करने की सोच रहा है तो जॉन सीना से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है।
शिंस्के नाकामुरा
 
                            
पूर्व NJPW स्टार हाल ही में WWE में हील के रुप में बदल गए हैं। हील के रुप में बदलने के बाद हम कह सकते हैं कि रोस्टर पर उन्हें एक नई जिंदगी मिल गई है लेकिन नाकामुरा को अभी भी रोस्टर एक ऐसी जीत की जरूरत है जो उन्हें टॉप गाय के रुप में बनाने में मदद कर सके। अप्रैल में मेन रोस्टर में आने के बाद उनका अभी कोई ऐसा मुकाबला नहीं हुआ जिसकी हमें उम्मीद थी। पिछले अगस्त में स्मैकडाउन के एपिसोड पर नाकामुरा और सीना एक साथ नज़र आए थे और दोनों की कैमस्ट्री काफी शानदारी थी। अगर नाकामुरा को सीना के साथ टाइटल के लिए बुक किया जाता है और वह उनपर बड़ी जीत हासिल करते हैं तो यह नाकामुरा के करियर के लिए बड़ी बात होगी।
समोआ जो
 
                            
फैंस पिछले काफी समय से जॉन सीना और समोआ जो के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। समोआ जो पिछले साल फरवरी में कंपनी में आए थे। TNA और ROH पर चैंपियन रहे समोआ को अभी भी WWE के पीपीवी पर टाइटल के जीतने का इंतजार है। फैंस की नज़र में सीना बनाम समोआ जो का मुकाबला एक ड्रीम मुकाबला होगा। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि समोआ जो WWE के आने वाले पीवीवी में टाइटल मुकाबले में नज़र आएंगे। अगर ऐसा है तो कंपनी को उन्हें सीना के साथ टाइटल मुकाबले में शामिल कर जीत दिलानी होगी ताकि समोआ को आगे फायदा मिले।
द अंडरटेकर
 
                            
अंडरटेकर आखिरी बार ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी पर कॉस्केट मुकाबले में नज़र आए थे। इस मुकाबले में उन्होंने रूसेव को मात दी थी। इस मुकाबले के बाद ऐसा लग रहा है कि अंडरटेकर WWE के कुछ और पीपीवी का हिस्सा बन सकते हैं। रैसलमेनिया 34 पर सीना और अंडरटेकर के बीच मुकाबला हो चुका है और अब अफवाहे हैं कि रैसलमेनिया 35 पर एक फिर इनके बीच एक रिटायरमेंट मुकाबला हो सकता है। अगर ऐसा है होने वाला तो फिर WWE को समरस्लैम पर सीना और अंडरटेकर के बीच मुकाबला बुक कर करना चाहिए और इसमें सीना की जीत होनी चाहिए जिससे रैसलमेनिया 35 पर इनके मुकाबले को और मजबूती से बुक किया जा सके। लेखक: लियाम होफे, अनुवादक: अंकित कुमार
