शिंस्के नाकामुरा
Ad

Ad
पूर्व NJPW स्टार हाल ही में WWE में हील के रुप में बदल गए हैं। हील के रुप में बदलने के बाद हम कह सकते हैं कि रोस्टर पर उन्हें एक नई जिंदगी मिल गई है लेकिन नाकामुरा को अभी भी रोस्टर एक ऐसी जीत की जरूरत है जो उन्हें टॉप गाय के रुप में बनाने में मदद कर सके। अप्रैल में मेन रोस्टर में आने के बाद उनका अभी कोई ऐसा मुकाबला नहीं हुआ जिसकी हमें उम्मीद थी। पिछले अगस्त में स्मैकडाउन के एपिसोड पर नाकामुरा और सीना एक साथ नज़र आए थे और दोनों की कैमस्ट्री काफी शानदारी थी। अगर नाकामुरा को सीना के साथ टाइटल के लिए बुक किया जाता है और वह उनपर बड़ी जीत हासिल करते हैं तो यह नाकामुरा के करियर के लिए बड़ी बात होगी।
Edited by Staff Editor