समोआ जो
फैंस पिछले काफी समय से जॉन सीना और समोआ जो के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। समोआ जो पिछले साल फरवरी में कंपनी में आए थे। TNA और ROH पर चैंपियन रहे समोआ को अभी भी WWE के पीपीवी पर टाइटल के जीतने का इंतजार है। फैंस की नज़र में सीना बनाम समोआ जो का मुकाबला एक ड्रीम मुकाबला होगा। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि समोआ जो WWE के आने वाले पीवीवी में टाइटल मुकाबले में नज़र आएंगे। अगर ऐसा है तो कंपनी को उन्हें सीना के साथ टाइटल मुकाबले में शामिल कर जीत दिलानी होगी ताकि समोआ को आगे फायदा मिले।
Edited by Staff Editor