#3 जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर
इन दो रैसलर्स ने एक लंबे समय तक लोगों को एंटरटेन किया है, पर अपने इतने बड़े और सम्मानित करियर में इन दोनों ने कभी एक दूसरे से लड़ाई नहीं की है। इस समय ये दोनों पार्ट टाइमर्स हैं, और इनके बीच मैच रैसलमेनिया 32 पर होना था, पर तब जॉन चोटिल हो गए, जिसकी वजह से टेकर को शेन से लड़ना पड़ा, और पिछले साल रोमन के साथ एक मैच हुआ जिसमें टेकर हार गए। कई लोग ये मान रहे थे कि वो टेकर का आखिरी मैच था, पर अफवाहों के बाजार में ये खबर है कि टेकर इस एक मैच के लिए वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इसे कोई बहुत तेज़ मैच मत मानिएगा, लेकिन इन दोनों का उसमें होना ही लोगों को उत्साहित करने के लिए काफी है।
Edited by Staff Editor