#2 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए समोआ जो बनाम मिज़ बनाम फिन बैलर बनाम सैथ रॉलिन्स
अब जब ये तय है कि रोमन ब्रॉक से रैसलमेनिया पर लड़ेंगे तो रॉ के 25 साल वाले एपिसोड पर रोमन मिज़ से टाइटल हार जाएंगे। इससे ये फायदा होगा कि जिस टाइटल को मिज़ ने इतना महत्वपूर्ण बनाया वो फिर से उनके पास आ जायेगा। इसके लिए प्रतिद्वंदी के तौर पर आप सैथ को भी स्वीकार कर सकते हैं, क्योंकि जबसे इनके साथी डीन चोटिल हुए हैं, तबसे वो एक दिशा की तलाश कर रहे हैं, और इस मैच से उन्हें वो दिशा मिल जाएगी। समोआ जो इस मैच के लिए एक सही प्रतिद्वंद्वी रहेंगे क्योंकि उनकी रोमन से पहले भी लड़ाई रही है। इसके साथ ही डीमन फिन बैलर ने अपना यूनिवर्सल टाइटल कभी नहीं हारा, पर जबतक उन्हें उसके लिए मौका नहीं मिलता, तबतक एक और टाइटल की गरिमा को रैसलमेनिया पर बढ़ाना कोई गलत बात नहीं।
Edited by Staff Editor