#4 शेन मैकमैहन
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर कमिश्नर शेन मैकमैहन की गलती के वजह से एजे स्टाइल्स ने अपना बेहद ही महत्वपूर्ण मैच गंवा दिया। उन्होनें केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच में इसलिए हस्तक्षेप कर दिया ताकि सैमी जेन इसमें खलल पैदा न करें। इस वजह से ओवंस मैच जीत गए। शो का अंत स्टाइल्स और मैकमैहन की तीखी बहस से हुई। इस बात को सब जानते हैं कि स्टाइल्स का मैच कभी बुरा नहीं हो सकता है। शेन मैकमैहन अब किसी बड़े स्टेज पर स्टाइल्स से भिड़ सकते हैं।
Edited by Staff Editor