#1 जॉन सीना
अंतिम बार जब यह दोनों भिड़े थे तो उसे मैच ऑफ़ द ईयर करार दिया गया था। सीना वह मैच जीतकर सोलहवीं बार WWE चैंपियन बने। हर रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनता है। सीना के पास सत्रहवीं बार इस टाइटल को जीतने और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा । जॉन सीना अभी रॉ में दिखाई दे रहे थे लेकिन इस बात को हमे नहीं भूलना चाहिए कि वह फ्री एजेंट हैं और वह स्टाइल्स से भिड़ने के लिए वे स्मैकडाउन लाइव में शामिल हो सकते हैं। लेखक: रिजू दासगुप्ता, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor