सभी अटकलों के बाद आखिकार पूर्व NXT चैंपियन बॉबी रुड ने स्मैकडाउन लाइव पर नए मेंबर के रुप में एंट्री कर ली है। स्मैकडाउन लाइव बॉबी रुड के डेब्यू करने के बाद वह काफी शानदार दिख रहे हैं और यह उनके लिए और ब्रांड के लिए अच्छी बात है। साल की शुरुआत में वह एडन इंगिलश के साथ एक स्कवॉश मैच के बाद काफी दूर हो गए थे। लेकिन बॉबी रुड के लिए मेन रोस्टर पर कोई प्लान न होने के लिए वह मेन रोस्टर से दूर रहे। लेकिन समरस्लैम के बाद उनके स्मैकडाउन पर डेब्यू करने के बाद से सारी अफवाहों पर विराम लग गया है। अब जब वह मेन रोस्टर में आ गए है तो समय आ गया है कि रोस्टर पर उनके संभावित प्रतिद्वंदियों के बारें में बात की जाए। इसी कड़ी में हम आपके लिए बॉबी रु़ड के 5 संभावित प्रतिद्वंदी को लेकर आए हैं, जिनसे वह मुकाबला कर सकते हैं।
रुसेव
सैमी जैन
अगर WWE वास्तव में बॉबी रुड को सही तरह से यूज करना चाहती है तो उन्हें एक हील के रुप में बनाने की जरुरत है, और अगर वह यह रास्ता अपनाते है तो हमें लगता है कि बॉबी रुड के लिए सैमी जैन परफेक्ट होंगे। बॉबी रुड और सैमी जैन को एक साथ रखकर WWE एक शानदार प्रोग्राम बना सकता है। जैसा कि हमने देखा है कि फैंस आज के समय हील को ज्यादा चीयर करते हैं, ऐसे में हम फैंस द्वारा बॉबी रो़ड को चीयर्स करते देख सकते हैं। इसके अलावा सैमी जैन रोस्टर पर एक शानदार परफॉर्मर हैं।
बैरन कॉर्बिन
अगर WWE बॉबी रुड को एक बेबीफेस के रुप में आगे ले जाता है तो बॉबी रुड के लिए विकल्प के तौर पर बैरन कॉर्बिन एक अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। हाल ही में बैरन कॉर्बिन को WWE से खराब बुंकिग मिली, जिसकी कीमत उन्हें समरस्लैम 2017 पर जॉन सीना के हाथों हार कर चुकानी पड़ी। अगर WWE आगे बैरिन को पुश देना चाहता है तो उन्हें और बॉबी रुड के बीच मैचअप जरुर कराया जाना चाहिए।
एजे स्टाइल्स
अगर आप बॉबी रुड को स्मैकडाउन लाइव पर एक टॉप हील के रुप में बनाना चाहते हैं तो WWE को उन्हें यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ प्रोग्राम में शामिल करना होगा। दोनों ही सुपरस्टारों ने TNA रोस्टर पर काफी समय बिताया है ऐेसे में दोनों के बीच मैचअप कराकर WWE को इस मौके का फायदा जरुर उठाना चाहिेए।
डॉल्फ ज़िगलर
हमारे ख्याल से इसकी संभावना काफी अधिक है कि बॉबी रुड स्मैकडाउन लाइव पर डॉल्फ ज़िगलर का सामना करते हुए नज़र आए। उन्हें एक शानदार बेबीफेस के रुप में माना जाता है, ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि डॉल्फ ज़िगलर, बॉबी रुड के मेन रोस्टर करियर को मदद कर सकते हैं। दोनों ही सुपरस्टार रिंग में शानदार होने के अलावा माइक पर भी काफी शानदार है ऐसे में दोनों सुपरस्टार के बीच मैच देखना काफी दिलचस्प होगा। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार