बैरन कॉर्बिन
अगर WWE बॉबी रुड को एक बेबीफेस के रुप में आगे ले जाता है तो बॉबी रुड के लिए विकल्प के तौर पर बैरन कॉर्बिन एक अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। हाल ही में बैरन कॉर्बिन को WWE से खराब बुंकिग मिली, जिसकी कीमत उन्हें समरस्लैम 2017 पर जॉन सीना के हाथों हार कर चुकानी पड़ी। अगर WWE आगे बैरिन को पुश देना चाहता है तो उन्हें और बॉबी रुड के बीच मैचअप जरुर कराया जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor