#3 इलायस
हमें इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में कुछ अलग देखने को मिला जहां इलायस ब्रॉन स्ट्रोमैन के मजाकिया व्यक्तित्व को अपने सिंग-ऑफ में लाने में कामयाब रहे। इलायस मेन रोस्टर पर शानदार रहे है। NXT में लंबे समय से नजरअंदाज़ किए जाने के बाद उन्होंने आखिरकार मेन रोस्टर में एक हील के रूप काफी सफलता पाई है। वह फैन्स को उनसेे नफ़रत करने के लिए मजबूर करते हैं जो आजकल हर कोई नहीं कर पाता।
इलायस ने एक ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन और जॉन सीना को पछाड़ा और अब वह चैंबर मैच में सबके बाद प्रवेश करेंगे। अगर वह किसी तरह स्ट्रोमैन को फिर से मात देने में सक्षम होते है या उन्हें एलिमिनेट भी करते है तो यहां मेनिया में इन दो के बीच एक मैच की नींव रखी जा सकती है।
अगर WWE ब्रॉन को एक मजेदार बैबीफेस के रूप में लोकप्रिय बनाने के बारे में गंभीर है, तो इलायस को हराने से उनके फैन बेस में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी।