#1 द मिज़
रॉलिंग स्टोन के 'रैसलर आॅफ द ईयर' द मिज़ केवल के लिए यह साल काफी शानदार न रहा है। अगर आप किसी हील को एक उभर रहे बेबीफेस से हारते हुए देखना चाहते हो, तो मिज़ से अच्छा विकल्प और कोई नहीं हो सकता।
मिज़ की कायरता से भरी इन-रिंग स्टाइल ब्रॉन की मजबूत, विवादित स्टाइल एक अच्छा मिश्रण हो सकती है और यह चूहे और बिल्ली जैसी कहानी फैन्स का मनोरंजन कर सकती है। इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल लाइन के दांव पर होने और इस क्षमता के सुपरस्टार्स के होने से इस बेल्ट को अधिक प्रतिष्ठा मिलेगी।
अगर WWE स्ट्रोमैन को एक फेस के रूप में लोकप्रिय बनाना चाहती है और WWE में उन्हें उनकी पहली चैंपियनशिप देना चाहती है तो स्ट्रोमैन बनाम द मिज़ से अच्छा मुकाबला और कुछ नहीं हो सकता।
लेखक - डीन स्टॉलहम , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor