#2 किलियन डेन
किलियन डेन WWE के अगले ब्रॉन स्ट्रोमैन बन सकते हैं। हम ऐसा इसलिए नहीं बोल रहे क्योंकि वो बड़े और डरावने हैं। हमें उनके सिंगल्स मैचों में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। लेकिन इसके लिए उन्हें सैनिटी से अलग होनी पड़ेगा।
हाल ही खत्म हुई वॉर गेम्स में किलियन डेन स्टार साबित हुए थे। वहां पर बड़े स्टार होने कर बावजूद भी वो सबसे दमदार दिखाई दिये। रिंग में वो बेहद खतरनाक स्टार दिखाई देते हैं।
हम उम्मीद कर रहे हैं जल्द ही उन्हें मुख्य रोस्टर से बुलावा आया जाए और बीस्ट के खिलाफ उनका मैच देखने लायक होगा।
Edited by Staff Editor