Ad
अफवाहों की माने तो स्टिंग एक बार फिर वापसी कर सकते है और इस बार उनका सामना होगा रिटायरमेंट मैच में द अंडरटेकर से। लेकिन WWE अगर अपना प्लान बदल दें और स्टिंग का मैच गोल्डबर्ग से हो तो? यह होना मुश्किल है, लेकिन अगर ऐसा हो तो? क्या फैंस इस मैच को उसी तरह लेंगे, जिस तरह वो अंडरटेकर के खिलाफ लेते? हमें यह भी नहीं पता कि क्या गोल्डबर्ग यह मैच लड़ पाएंगे। WWE को इस बात की भी चिंता होगी कि स्टिंग अगर अंडरटेकर के खिलाफ डिलीवर नहीं कर पाए तो? ऐसा ही कुछ गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच के लिए भी चिंता होगी?
Edited by Staff Editor