5 WWE सुपरस्टार्स जिनसे 'समोआ जो' की अगली फिउड हो सकती है

02-33-30-e0bce-1511615921-500

समोआ जो WWE के डिस्ट्रॉयर हैं, वो समोअन सबमिशन मशीन हैं जो साल 2015 में NXT का हिस्सा बने थे। शुरू में उन्हें फेस के रूप में बुक किया गया था लेकिन फिर अपने पार्टनर फिन बैलर पर टर्न करने के बाद वो हील बने और ख़िताब जीतने में कामयाबी हासिल की। ख़िताब जीतने के बाद उनका फिउड शिंस्के नाकामुरा से हुआ।

NXT से बाहर आने के बाद वो ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स के बीच चल रही फिउड में जा मिले। उसके बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उनके और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ। उस मैच में समोआ जो काफी दमदार दिखाई दिए थे लेकिन वो खिताब जीतने से चूक गए।

अब ये फिउड खत्म हो चुकी हैं तो समोआ जो को फिउड के लिए नए रैसलर की ज़रूरत है। ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका अगला प्रोग्राम किस के साथ होता है? यहां पर हम समोआ जो के लिए 5 विकल्पों पर चर्चा करेंगे।


#5 रोमन रेंस

रोमन रेन्स हमेशा WWE को "उनका यार्ड" कहकर बात करते हैं और यहीं से समोआ जो उन्हें चुनौती दे सकते हैं। समोआ जो यहां साबित करना चाहेंगे कि शो पर उनका राज चलता है।

समोआ जो जब पहली बार WWE में आए थे तब उनकी भिड़ंत सैथ रॉलिन्स से हुई थी। जो के हमले के कारण रॉलिन्स अपना रैसलमेनिया मैच लगभग खोते-खोते रह गए। रैसलमेनिया के बाद रॉलिन्स के साथ उनका वापस फिउड जहां जीत समोआ जो के नाम रही।

समोआ जो और रोमन रेन्स के बीच सिंगल्स मैच हो चुका है जिसमें जो, बिग डॉग पर हावी हुए थे। दर्शक इन दोनों स्टार्स के बीच मैच देखना पसंद करेंगे और ये मैच काफी रोमांच से भरा हुआ साबित हो सकता है।

#4 जेसन जॉर्डन के ज़रिए कर्ट एंगल से फिउड

02-33-42-bae4e-1511615284-500

समोआ जो को जब ट्रिपल एच मुख्य रोस्टर में लेकर आए तब उस समय के जनरल मैनेजर मिक फॉली के साथ जो कि बहस हुई थी। कर्ट एंगल इस समय रॉ के जनरल मैनेजर हैं और इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है।

TNA के दिनों से दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है। उस समय की दुश्मनी के दौरान दोनों में से कोई न कोई एक दूसरे पर हावी होता दिखाई देता था। हम समोआ जो और कर्ट एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन के बीच मैच देख सकते हैं जिसमें जो, जॉर्डन को जमकर पीटेंगे।

जिसके बाद एंगल अपने बेटे को बचाने रिंग में उतरेंगे और फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाएगा। इसके बाद समोआ जो बनाम कर्ट एंगल के फिउड की शुरुआत होगी। नए और पुराने दोनों रैसलिंग फैंस इस मैच को बेहद पसंद करेंगे।

#3 जॉन सीना

02-34-07-73db5-1511615459-500

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना और WWE के समोअन सबमिशन के बीच संभावित मैच की काफी चर्चा है। दोनों रैसलर्स ने अपने करियर की शुरुआत UPW में ट्रेनिंग करते हुए की थी। इसलिए दोनों के बीच इतिहास है और वो खुद अपने मैच को लोकप्रिय बना सकते हैं।

स्टोरीलाइन की शुरुआत इस अफवाह से की जा सकती है कि सीना ने बैकस्टेज पॉलिटिक्स की मदद से जो को WWE में आने से रोका और उनसे उनका मौका छीन लिया।

सीना और जो दोनों चालीस की उम्र के करीब हैं और इसलिए उनके बीच ज्यादा समय नहीं है। वहीं रैसलिंग रिंग के बाहर भी जॉन सीना की मांग है और इसलिए WWE को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन

02-34-23-f84b6-1511615571-500

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल फ़ोर वे मैच में इन दोनों मॉन्स्टर्स का सामना हो चुका है। स्ट्रोमैन इस समय फेस की भूमिका में हैं तो समोआ जो हील है, जिससे ये मैच असरदार बन सकता है।

ब्रॉन को इस समय कंपनी के टॉप स्टार के रूप में देखा जा रहा है और जल्द ही वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप की होड़ में शामिल हो जाएंगे। इसके बाद हम जलन की आग में जल रहे समोआ जो के हाथों स्ट्रोमैन पर हमला देख सकते हैं।

इस हमले के बाद स्ट्रोमैन कमज़ोर तो वहीं समोआ जो ताकतवर दिखाई देंगे और ऐसा लगेगा कि जो, स्ट्रोमैन जैसे मॉन्स्टर को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। इनके बीच हम लम्बा प्रोग्राम नहीं लेकिन कुछ असरदार मैचेस ज़रूर देख सकते हैं।

#1 ब्रे वायट

02-34-41-3c9ca-1511616085-500

ईटर ऑफ द वर्ल्ड और द डिस्ट्रॉयर के बीच मुकाबला होते हम सब देखना चाहते हैं। ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर एक कंटेंडर के लिए हुए मैच में ब्रे वायट और समोआ जो ने मिलकर बाकियों को बाहर करने फैसला किया था।

दोनों ने मिलकर पहले रोमन रेन्स, फिन बैलर और सैथ रॉलिन्स पर एक टीम के रूप में हमला किया। लेकिन फिर वायट ने समोआ जो पर हमला करते हुए बता दिया कि उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता।

इसलिए यहां पर हम हील बनाम हील मैच की जगह समोआ जो के फेस टर्न करते हुए ब्रे वायट के खिलाफ मैच की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं ऐसा लम्हा भी दिखाया जा सकता है जहां ब्रे वायट, समोआ जो को धोखा दे दें। दोनों रैसलर्स माइक के साथ साथ रिंग में बेहतरीन काम कर सकते हैं।

लेखक: मार्क मैडिंसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी