लगभग 7 साल के बाद 22 फरवरी 2016 को शेन मैकमैहन ने रॉ के एपिसोड पर आकर WWE में वापसी की। लंबे समय बाद रिंग में वापसी कर शेन कई शानदार फिउड का हिस्सा बने और रैसलमेनिया 32 और रैसलमेनिया पर नज़र आए। रैसलमेनिया 32 पर वह अंडरटेकर के सामने थे तो रैसलमेनिया 33 पर एजे स्टाइल्स के साथ उनका मुकाबला था। शेन ने अपने हाई-रिस्क मूव्स से मैचों को काफी शानदार बनाया, जिससे फैंस को उनके मैच के लिए दिलचस्पी आई। हम उम्मीद करते हैं कि वह रैसलमेनिया 34 में नज़र आएंगे। ऐसे में यह देखना जरुरी हो जाता है कि रैसलमेनिया 34 पर उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा। इसी कड़ी में हमारे पास 5 ऐसे नाम है जो रैसलमेनिया 34 पर शेन मैकमैहन के प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।
सैमी जेन
NXT ज्वाइन करने के बाद साल 2013 में सैमी जेन ने WWE में डेब्यू किया। इससे पहले सैमी ने कई इंडीपेंडेंट सर्किट पर रैसलिंग की। इस साल हुए हैल इन ए सैल मैच में सैमी जेन ने शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के मैच में दखल दिया और केविन ओवंस को मैच में जीत दिला दी। सैमी के ऐसा करने की वज़ह यह थी कि शेन ने उन्हें स्मैकडाउन पर उन्हें मौका नहीं दिया। हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 34 पर सैमी, शेन से मुकाबला कर सकते हैं।
रूसेव
2 बार के WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियन रूसेव ने केवल WWE के लिए रैसलिंग की है। साल 2014 में उन्होंने WWE के मेन रोस्टर पर रॉयल रंबल मैच से की। रैसमेनिया 33 पर सीना के खिलाफ उनकी हार हुई और उन्होंने यूनाइटेड स्टेट टाइटल गंवा दिया। हमारे ख्याल से रूसेव खुद कम अवसर दिए जाने की शिकायत कर शेन पर अटैक करेंगे और फिर रैसलमेनिया 34 के लिए शेन के खिलाफ मैच के लिए उतरेंगे।
जिंदर महल
मई 2017 में जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी पर रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। इसके बाद 7 नवंबर को स्मैकडाउन के एपिसोड पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ उन्होंने टाइटल गंवा दिया। वैसे तो जिंदर महल को सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करना था, लेकिन आखिरी समय में प्लान चेंज कर दिया गया। जिंदर महल को इस बात की शिकायत स्मैकडाउन के कमिश्नर से जरुर होगी। जिंदर अपना गुस्सा शेन पर जरुर निकालना चाहेंगे और रैसलमेनिया 34 के लिए मैच जरुर बिल्डअप करेंगे।
कर्ट एंगल
कर्ट एगंल WWF/WWE और TNA में कई पीपीपी पर नज़र आ चुके हैं। रैसलमेनिया 19 पर वह ब्रॉक लैसनर के साथ मैच में नज़र आ चुके हैं। सर्वाइवर सीरीज पर स्टेफनी मैकमैहन ने कर्ट एंगल को टीम रॉ का कैप्टन बनाया और जिसके शेन मैकमैहन ने खुद को टीम स्मैकडाउन का कैप्टन बना लिया। सर्वाइवर सीरीज पर हुआ 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच काफी शानदार रहा, हम उम्मीद करते हैं दोनों टीमें के सुपरस्टार कैप्टन होने ने नाते रैसलमेनिया 34 एक मैच में नज़र आ सकते हैं।
ट्रिपल एच
हाल ही में एक लाइव में ट्रिपल एच में रिंग में वापसी की। अगर ट्रिपल एच और शेन मैकैमहन के बीच रैसलमेनिया 34 पर फिउड में नज़र आते हैं तो यह काफी शानदार होगा। इनकी फिउड की शुरुआत ऐसे हो सकती है कि ट्रिपल एच स्मैकडाउन लाइव के कमिशनर शेन को चैलेंज करें और दूसरी तरफ ट्रिपल एच, शेन की सिस्टर का को यूज कर पॉवर हासिल कर ले। दोनों के बीच यह गहमागहमी रैसलमेनिया के लिए एक फिउड बिल्ड अप कर सकती है, और जब यह मैच हो रहा है तो स्टेफनी और विंस मैकमैहन रिंग के साइड में हो। लेखक: जेम्स, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव