सुपरस्टार शेकअप के बाद शिंस्के नाकामुरा के 5 संभावित प्रतिद्वंदी

ziggler1-1470641760-800

शिंस्के नाकामुरा ने रैसलमानिया 33 के बाद जब स्मैकडाउन लाइव पर अपनी एंट्री मारी, तो फैंस ख़ुशी के मारे झूम उठे। आखिर ऐसा क्यूँ ना हो? शिंशुके न्यू जापान प्रो रैसलिंग और NXT को बेहतरीन बनाने के बाद अब मेन रोस्टर में अपनी एंट्री कर रहे थे, और फैंस इस बात को लेकर बहुत उत्साहित थे। शिंस्के से पहले डेब्यू कर चुके कुछ पुराने NXT सुपरस्टार्स की स्थिति देखकर हम ये उम्मीद करते हैं कि नाकामुरा को सही अपोनेंट्स मिले ताकि वो रिंग में अपना हुनर दिखा सकें, और वक़्त के साथ अपनी रैसलिंग की कला को और निखार सकें। हाल में हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि शिंस्के किन रैसलर्स के साथ रिंग में दो-दो हाथ करते हुए नज़र आएंगे। आइए हम आपको बताते हैं स्मैकडाउन लाइव पर शिंशुके के पाँच संभावित अपोनेंट्स के बारे में:

Ad

डॉल्फ ज़िगलर

हालाँकि ये मैच पिछले स्मैकडाउन लाइव के ऑफ-एयर होने के बाद हो चुका है, लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात थी 'ऑफ-एयर'। ऐसे मैचेस WWE पहले पहल सिर्फ ऑफ एयर ही करवाता है ताकि वो ये परख सकें कि इस फ़्यूड में मेन इवेंट या मेन शो में जाने जितना माद्दा है कि नही।

जब रिंग में एक तरफ शोऑफ और दूसरी तरफ किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल होंगे तो उस मैच में क्या होगा, इसका अंदाज़ा तो आप और मैं लगा भी नहीं सकते। हम सिर्फ ये उम्मीद ही कर सकते है कि ये मैच जल्द ही हम सबको देखने को मिले।

रैंडी ऑर्टन

randy-orton3

रैंडी ऑर्टन इस वक़्त WWE स्मैकडाउन रोस्टर के सबसे ताकतवर प्रतिद्वंदियों में से एक हैं, और इस वक़्त वो WWE टाइटल होल्डर भी है। वैसे रैंडी और बॉबी रूड का रैसलिंग स्टाइल लगभग लगभग एक जैसा है, इसलिए रैंडी को शिंशुके से लड़ते हुए अपना रैसलिंग स्टाइल थोड़ा बदलना होगा।

इसके साथ ही अगर ये दोनों टाइटल के लिए या उसके बिना भी लड़ें तो ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसपर भारी पड़ता है।

बैरन कॉर्बिन

Baron-Corbin

बैरन कॉर्बिन अबतक काफी इम्प्रेसिव रहे हैं। जब तक डीन स्मैकडाउन पर थे, तब तक कॉर्बिन ने उनके साथ एक बहुत ही अच्छा फ़्यूड किया और वो इस फ़्यूड को एक बहुत ही अच्छे स्तर पर ले गए। लेकिन अब डीन रॉ का हिस्सा हैं, और बैरन को भी एक नए प्रतिद्वंद्वी की ज़रूरत होगी।

ऐसे वक्त में शिंस्के का आना एक अच्छी बात है क्योंकि जब आप इन दोनों को रिंग में लड़ते देखोगे तो एक नए किस्म की लड़ाई और एक नई ऊर्जा को भी रिंग में आते हुए देखोगे, और यकीन मानिए ये दोनों के करियर के लिए एक अच्छा कदम साबित होगा।

एजे स्टाइल्स

AJ Styles

क्रिकेट में जैसे IND vs PAK मैच है वैसे ही रैसलिंग में ये मैच, और ठीक वैसे ही जैसे वो दोनों टीमें अलग अलग टूर्नामेंट्स में खेल चुकी हैं, वैसे ही ये दोनों रैसलर्स भी पहले न्यू जापान प्रो रैसलिंग में एक दूसरे से दो-दो हाथ कर चुके हैं, जहाँ एजे स्टाइल्स बुलेट क्लब की तरफ से लड़ते थे तो वहीं शिंशुके CHAOS की तरफ से।

सुपरस्टार शेकअप से पहले इस मैच के होने की सिर्फ कयास ही लग रहे थे, मगर अब जब ये दोनों रैसलर्स एक ही ब्रैंड के साथ हैं तो हर रैसलिंग फैन की तरह मैं भी ये उम्मीद करता हूँ कि WWE की क्रिएटिव राइटिंग टीम किसी तरह से इस मैच की पटकथा लिखे ताकि हम इन दो धुरंधरों को गुत्थमगुत्था होते देख सकें।

केविन ओवंस

Nakamura-Owens

जैसे ही डीन ने ब्लू से रेड ब्रैंड की तरफ पाला बदला, ये लगभग लगभग तय हो गया था कि केविन रेड से ब्लू ब्रैंड में आएँगे, क्योंकि इंटरकॉन्टिनेंटल और यूएस चैंपियन एक ही ब्रैंड में रहे तो फिर कहानियों को ताज़ातरीन रखने में बड़ी परेशानी आएगी।

ऐसे में शिंस्के का आना इस बदलाव को और भी अच्छा बनाता है, क्योंकि ये दोनों रैसलर्स रिंग में बेहद कमाल का काम करते हैं, और इन दोनों को एक दूसरे संग गुत्थमगुत्था होते देखना फैंस के लिए एक अच्छा एहसास होगा, क्योंकि दोनो ही अपनी अपनी तरह की रैसलिंग स्टाइल से रोमांच पैदा करने का माद्दा रखते हैं।

लेखक: आकाश, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications