शिंस्के नाकामुरा ने रैसलमानिया 33 के बाद जब स्मैकडाउन लाइव पर अपनी एंट्री मारी, तो फैंस ख़ुशी के मारे झूम उठे। आखिर ऐसा क्यूँ ना हो? शिंशुके न्यू जापान प्रो रैसलिंग और NXT को बेहतरीन बनाने के बाद अब मेन रोस्टर में अपनी एंट्री कर रहे थे, और फैंस इस बात को लेकर बहुत उत्साहित थे।
शिंस्के से पहले डेब्यू कर चुके कुछ पुराने NXT सुपरस्टार्स की स्थिति देखकर हम ये उम्मीद करते हैं कि नाकामुरा को सही अपोनेंट्स मिले ताकि वो रिंग में अपना हुनर दिखा सकें, और वक़्त के साथ अपनी रैसलिंग की कला को और निखार सकें।
हाल में हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि शिंस्के किन रैसलर्स के साथ रिंग में दो-दो हाथ करते हुए नज़र आएंगे।
आइए हम आपको बताते हैं स्मैकडाउन लाइव पर शिंशुके के पाँच संभावित अपोनेंट्स के बारे में:
डॉल्फ ज़िगलर
हालाँकि ये मैच पिछले स्मैकडाउन लाइव के ऑफ-एयर होने के बाद हो चुका है, लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात थी 'ऑफ-एयर'। ऐसे मैचेस WWE पहले पहल सिर्फ ऑफ एयर ही करवाता है ताकि वो ये परख सकें कि इस फ़्यूड में मेन इवेंट या मेन शो में जाने जितना माद्दा है कि नही।
जब रिंग में एक तरफ शोऑफ और दूसरी तरफ किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल होंगे तो उस मैच में क्या होगा, इसका अंदाज़ा तो आप और मैं लगा भी नहीं सकते। हम सिर्फ ये उम्मीद ही कर सकते है कि ये मैच जल्द ही हम सबको देखने को मिले।