रैंडी ऑर्टन
Ad
रैंडी ऑर्टन इस वक़्त WWE स्मैकडाउन रोस्टर के सबसे ताकतवर प्रतिद्वंदियों में से एक हैं, और इस वक़्त वो WWE टाइटल होल्डर भी है। वैसे रैंडी और बॉबी रूड का रैसलिंग स्टाइल लगभग लगभग एक जैसा है, इसलिए रैंडी को शिंशुके से लड़ते हुए अपना रैसलिंग स्टाइल थोड़ा बदलना होगा।
इसके साथ ही अगर ये दोनों टाइटल के लिए या उसके बिना भी लड़ें तो ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसपर भारी पड़ता है।
Edited by Staff Editor