एजे स्टाइल्स
Ad
क्रिकेट में जैसे IND vs PAK मैच है वैसे ही रैसलिंग में ये मैच, और ठीक वैसे ही जैसे वो दोनों टीमें अलग अलग टूर्नामेंट्स में खेल चुकी हैं, वैसे ही ये दोनों रैसलर्स भी पहले न्यू जापान प्रो रैसलिंग में एक दूसरे से दो-दो हाथ कर चुके हैं, जहाँ एजे स्टाइल्स बुलेट क्लब की तरफ से लड़ते थे तो वहीं शिंशुके CHAOS की तरफ से।
सुपरस्टार शेकअप से पहले इस मैच के होने की सिर्फ कयास ही लग रहे थे, मगर अब जब ये दोनों रैसलर्स एक ही ब्रैंड के साथ हैं तो हर रैसलिंग फैन की तरह मैं भी ये उम्मीद करता हूँ कि WWE की क्रिएटिव राइटिंग टीम किसी तरह से इस मैच की पटकथा लिखे ताकि हम इन दो धुरंधरों को गुत्थमगुत्था होते देख सकें।
Edited by Staff Editor