केविन ओवंस
Ad
जैसे ही डीन ने ब्लू से रेड ब्रैंड की तरफ पाला बदला, ये लगभग लगभग तय हो गया था कि केविन रेड से ब्लू ब्रैंड में आएँगे, क्योंकि इंटरकॉन्टिनेंटल और यूएस चैंपियन एक ही ब्रैंड में रहे तो फिर कहानियों को ताज़ातरीन रखने में बड़ी परेशानी आएगी।
ऐसे में शिंस्के का आना इस बदलाव को और भी अच्छा बनाता है, क्योंकि ये दोनों रैसलर्स रिंग में बेहद कमाल का काम करते हैं, और इन दोनों को एक दूसरे संग गुत्थमगुत्था होते देखना फैंस के लिए एक अच्छा एहसास होगा, क्योंकि दोनो ही अपनी अपनी तरह की रैसलिंग स्टाइल से रोमांच पैदा करने का माद्दा रखते हैं।
लेखक: आकाश, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor