#2) ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन अनस्टापेबल मॉन्स्टर हैं और वो विध्वंसक रास्ते पर हैं जहां उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरस्टार्स को डॉमिनेट किया है। हाल ही में TLC पे-पर-व्यू इवेंट पर हमको यह फीलिंग मिली है कि वो केन, मिज़, शेमस और सिजेरो के प्रहार से अपना रुख मोड़ रहे हैं। ट्रिपल अपने जनरेशन के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और कोई भी 'Kings Of Kings' के साथ रिंग में उतर कर बेनेफिट कमा सकता है। ट्रिपल एच के साथ एक रैसलमेनिया एनकाउंटर वही हो सकता है जिसकी ब्रॉन को जरूरत है। ट्रिपल एच न्यू एरा के किसी भी सुपरस्टार को ओपन चैलेंज कर सकते हैं। इस चैलेंज का जवाब देने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन से बेहतर कौन हो सकता है? निश्चित रूप से फैंस का सपोर्ट ब्रॉन के साथ होगा जैसा कि पहले भी देखा जा चुका है।
Edited by Staff Editor