#1) ब्रे वायट
वायट और ट्रिपल एच को पिछले साल की घटना याद करनी चाहिए जहां फैंस को लगा था कि रैसलमेनिया पर इनके बीच तगड़ा मैच होगा लेकिन हमको ऐसा होता नहीं दिखाई दिया। ब्रे वायट लगातार हार रहे हैं और उनको जीत हासिल करते देखना काफी रेयर हो चुका है। इसके बावजूद उनको जीतते देखना सबकी इच्छा है क्योंकि वो आज के समय में एक एक्साइटिंग रैसलर हैं। यह फ्यूड वायट को बेहद जरूरी मोमेंटम दे सकता है क्योंकि उनको महानता हासिल करनी है। पुराने हो चुके ट्रिपल एच के सामने मजबूती से खड़ा होना उनको लाइफलाइन दे सकता है।
Edited by Staff Editor