SummerSlam में रोमन रेंस ने आखिरकार ब्रॉक लैसनर को हराया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम किया। इसके साथ-साथ लैसनर के 504 दिन के चैंपियनशिप रन का अंत हुआ।यह लैसनर की करीब दो सालों में पहली हार थीं।
ब्रॉक लैसनर ने यह साफ कर दिया है कि वह UFC में जाने वाले हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक नये नंबर 1 कंटेंडर की जरूरत है, तो आइए नजर डालते हैं उन सुपरस्टार्स पर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को आने वाले दिनों में चुनौती दे सकते हैं:
# 5 डॉल्फ जिगलर
पिछले एक साल में पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर के करियर का पुनरुत्थान हुआ हैं। पिछले साल मिड-कार्ड में लटके हुए ज़िग्लर अब पे-पर-व्यू के मेन इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं।
द शो-ऑफ को रोमन रेंस से भिड़ाना डॉल्फ के ऊपर कंपनी के भरोसे को दर्शाएगी। इसके अलावा, उनके कॉन्ट्रैक्ट के स्थिति को देखते हुए, यह WWE के लिए भी फायदे का सौदा होगी, अगर वह ज़िग्लर को कंपनी में रखना चाहते हैं।
# 4 बैरन कॉर्बिन
मंडे नाइट रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन बनाया गया है लेकिन वह मंडे नाइट रॉ के कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन के प्रवक्ता भी है और स्टेफनी और रेंस की बिल्कुल नहीं बनती है।
यह एक और रेंस बनाम अथॉरिटी एंगल होगा लेकिन इस फिउड कॉर्बिन को शामिल करने से, इस संभावित कहानी को पहले से ज्यादा रोचक बनाया जा सकेगा।
# 3 फिन बैलर
WWE के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने समरस्लैम 2016 में सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम किया था लेकिन उस मैच के दौरान फिन को चोट आई जिसके कारण उन्हें एक दिन बाद टाइटल को छोड़ना पड़ा।
इस फिउड को बुक करने में WWE को सावधानी बरतनी होगी क्योंकि वह नहीं चाहेंगे कि जब रेंस फैन्स के चहेते सुपरस्टार फिन बैलर से टकराए तब उन्हें और ज्यादा बू किया जाए।
# 2 केविन ओवंस
2016 में केविन ओवंस ने ट्रिपल एच की मदद से बिग कैस, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को हराया और कंपनी के दूसरे यूनिवर्सल चैंपियन बने। ओवंस के चैंपियनशिप रन का अंत फरवरी 2017 में गोल्डबर्ग के हाथों हुआ।
ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनाना एक बेहतरीन फिउड की नींव रखी जा सकती है । रेंस और ओवंस के बीच का तालमेल बेहतरीन है। ओवंस एक शानदार परफॉर्मर है और वह इसके हकदार हैं।
# 1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
मौजूदा मिस्टर मनी इन द बैंक या मॉन्स्टर इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अनौपचारिक नंबर 1 कंटेंडर है। उन्होंने इससे पहले भी रेंस का सामना किया है और आगे चलकर इस फिउड को एक बार ताजा किया जा सकता हैं।
स्ट्रोमैन रेंस पर कैश-इन यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं जिससे इन दोनों की फिउड की शुरुआत होगी।स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनते देखना काफी दिलचस्प होगा। अगर रोमन जल्द ही स्ट्रोमैन जैसे फैन-फेवरेट के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारते हैं, तो यह रोमन रेंस के हील टर्न का स्टार्टिंग प्वाइंट हो सकता है , जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लेखक - थॉमस लोसन, अनुवादक - संजय दत्ता