रैसलमेनिया में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है और WWE भी पीपीवी के मैचकार्ड को शानदार बनाने के लिए कोेई कसर नहीं छोड़ रही है। शेन मैकमैहन ने पिछले हफ्ते इस बात का एलान किया था कि रैसलमेनिया में केविन ओवंस और सैमी जेन का मैच देखने को मिलेगा। हालांकि जिस तरह से ओवंस और जेन ने उनके ऊपर अटैक किया, उससे एक बात तो साफ हो गई कि शेन इस साल भी मेनिया में लड़ते हुए नजर आएंगे। एक बात तो लगभग तय है कि रैसलमेनिया में यह एक टैग टीम मैच ही होगा, लेकिन शेन का पार्टनर आखिर बनेगा कौन? मौजूदा रोस्टर में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है, जिन्हें अभी मेनिया के लिए कोई मैच नहीं मिला है, जैसे डॉल्फ जिगलर। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जोकि इस मैच में शेन मैकमैहन का साथ दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor