डॉल्फ ज़िगलर
अफवाहें ऐसी चल रही थीं कि रैसलमेनिया 34 पर डॉल्फ ज़िगलर का मुकाबला शेन मैकमैहन से होगा और इसकी शुरुआत फास्टलेन पर होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और सारी अफवाहें गलत साबित हुईं। ज़िगलर WWE के लिए अच्छा विकल्प हैं और वह रैसलमेनिया 34 पर शेन के पार्टनर के रुप में नज़र आ सकते हैं। डॉल्फ के लिए रैसलमेनिया पर आना उनके करियर के लिए एक बड़ा पुश साबित हो सकता है।
Edited by Staff Editor