रैसलमेनिया के बाद का सीजन कई NXT सुपरस्टार्स के लिए मेन रोस्टर में आने के मौके लाएगा।
Advertisement
रैसलमेनिया के बाद हर साल किसी ना किसी रैसलर को NXT से मेन रोस्टर पर बुलाया जाता है और ये रॉ तथा स्मैकडाउन पर कुछ नए और अद्भुत मैचेज़ की नींव रखता है। इसकी वजह से रैसलमेनिया के बाद के शोज़ देखना काफी महत्वपूर्ण बन जाता है और इन्हें काफी उत्सुकता के साथ देखा जाता है।
अब जैसे-जैसे वो समय नज़दीक आ रहा है तो ये देखना महत्वपूर्ण हो जाता है कि पिछले साल द रिवाइवल, नाकामुरा और टाय डिलिंजर के बाद अब इस साल किन रैसलर्स को ऊपर बुलाया जा सकता है:
#5 ऑथर्स ऑफ पेन
जून 2016 में WWE हॉल ऑफ फेमर पॉल एर्लिंग द्वारा मैनेज की जाने वाली इस शक्तिशाली टीम ने NXT टेकओवर: द एंड पर डेब्यू किया जब इन्होंने अमेरिकन अल्फा पर अटैक किया।
अपने रास्ते में आने वाली हर टीम और चुनौती को पार करते हुए ये जल्द ही शिखर पर पहुंच गए जहां इन्होंने महज 5 महीनों में NXT टैग टीम टाइटल्स DIY की जोड़ी जॉनी गर्गानो और टोमासो सियाम्पा से जीती।
9 महीने बाद अपनी पहली हार में इन्होंने सैनिटी के एलेग्जेंडर वुल्फ और एरिक यंग के हाथों अपनी टैग टीम टाइटल्स गंवाई। वॉरगेम्स वाले मैच में रोड्रिक स्ट्रांग और सैनिटी तथा अन्डिस्प्यूटेड एरा के साथ लड़ते हुए इन्होंने एक अच्छे मैच का मुजायरा किया।
इसकी वजह से अब NXT पर इनके लिए कुछ खास रह नहीं गया है। अगर रैसलमेनिया 34 के बाद इन्हें रॉ पर बुलाया जाए तो ये शीथिल पड़े डिवीज़न में एक नई जान और ऊर्जा डाल सकते हैं।