#3 द अनडिस्प्यूटेड एरा (एडम कोल, काइल ओ' राइली और बॉबी फिश)
Ad
अनडिस्प्यूटेड एरा ने NXT टेकओवर ब्रुकलिन III में एक धमाकेदार एंट्री की जब उन्होंने नए NXT चैंपियन ड्रू मैकइंटायर पर वार किया था। उसके बाद काइल ओ' राइली और बॉबी फिश ने सैनिटी से NXT टैग टीम चैंपियनशिप्स जीती थी। अलिस्टर ब्लैक, ड्रू गैलोवे और सैनिटी के साथ अच्छे मैचेज़ करने के बाद और एडम कोल के रॉयल रंबल में सरप्राइज़ एंट्री के बाद वो समय दूर नहीं जब हमें ये मेन रॉस्टर पर दिखें। इनमें NWO वाला लुक है, और क्या हो अगर ये दोनों ब्रैंड्स पर अपनी धाक जमाएं?
Edited by Staff Editor