#1 ड्रू मैकइंटायर
एक समय विंस मैकमैहन के चोज़न वन कहे जाने वाले ड्रू को WWE ने 2014 में रिलीज़ कर दिया। उसके बाद इंडिपेंडेंट सर्किट जैसे कि ICW, WCPW, इम्पैक्ट रैसलिंग और इवॉल्व में इन्होंने खुद के हुनर को और तराशा और फिर अप्रैल 2017 में इन्हें NXT में बुलाया गया। अपने डेब्यू के महज 4 महीने बाद ही NXT टेकओवर ब्रूकलिन III में इन्होंने बॉबी रूड को हरा दिया जिसकी वजह से ये पता चला कि इंडिपेंडेंट सीन में इनकी भूख कितनी ज़्यादा थी और इन्हें WWE में वापस क्यों बुलाया गया है। नवंबर में NXT टेकओवर: वॉरगेम्स के दौरान बाइसेप्स में आई चोट की वजह से ये टाइटल एंड्राडे सियान अल्मास के हाथों हार गए थे। इन्होंने बाद में बताया कि इन्हें सर्जरी की ज़रूरत होगी। ये उम्मीद की जा रही है कि ड्रू मई तक ठीक हो जाएंगे तो क्यों ना इन्हें अपने उसी शो पर वापस बुलाया जाए जहां इन्होंने पहली बार डेब्यू किया था: स्मैकडाउन लाइव जिससे ये वहां एक और मेन इवेंट वाले कैलिबर का प्रदर्शन कर सकें। लेखक: डैलास बर्न्स, अनुवादक: अमित शुक्ला