चाहे आप JBL को पसंद करते हो या नापसंद। इस बात से तो कोई इंकार नहीं कर सकता कि स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के पिछले कुछ सालों में JBL की आवाज हम सभी ने हर हफ्ते सुनी है। JBL की बात पर सभी फैंस का अलग-अलग रिएक्शन होता है। उनकी तीखी, बोल्ड आवाज़ रिंग के अंदर हो रहे एक्शन में एक नई जान डालती थी। कुछ दिनों पहले JBL ने स्मैकलाइव के कमेंटेटर न बने रहने की घोषणा की। वह अब अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। JBL के निर्णय का हम सम्मान करते हैं लेकिन इससे सवाल उठकर खड़ा होता है कि उनकी जगह स्मैक डाउन लाइव में कौन लेगा? आइए नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव में JBL के 5 संभावित रिप्लेसमेंट पर...
नाइजेल मैक्गिनेस
1 / 5
NEXT