कैसियस ओहनो
Ad
इससे पहले आप सवाल करें, हम आपको बताना एक छोटी सा कहानी बताना चाहते है। सबसे पहले शील्ड के लिए डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और कैसियस ओहनो का नाम सामने आया था, और यह आइडिया था सीएम पंक का, लेकिन ट्रिपल एच ने इसे नकार दिया क्योंकि वह शील्ड में तीसरे सदस्य के रुप में रोमन रेंस को लेना चाहते थे। अब आप समझ ही गए होंगे की हमने इस लिस्ट में कैसियस ओहनो को नाम क्यों शामिल किया। इसके अलावा कैसियस ओहनो माइक्रोफोन पर भी शानदार है। निश्चित रुप से वह शील्ड में रोमन रेंस की जगह ले सकते हैं।
Edited by Staff Editor