5 सुपरस्टार जो रॉयल रंबल मैच में नज़र आ सकते है

इस बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन WWE रॉयल रॉयल रंबल में अब 3 महीने से भी कम वक़्त बाकी है और उसी के साथ रैसलमेनिया 33 का काउंट डाउन भी शुरू हो जाएगा। WWE के न्यू एरा का 2017 में पहले इवेंट सैन एंटोनिओ, टेक्सक्स में होगा और उस पे-पर-व्यू के लिए हर कोई उत्साहित है। क्या उस मैच का विनर अपने ब्रैंड के चैम्पियन को चैलेंज करेगा, या फिर उसे अपनी मर्जी का उम्मीदवार चुनने का मौका मिलेगा? यह कई 2012 की तरह ना हो, जहां रैसलमेनिया 28 में शेमस ने डेनियल ब्रायन को हराया था। हम सबको वो खतरनाक किस याद है। अफवाहों की माने तो अंडरटेकर भी उस इवेंट में नज़र आ सकते है, आखिरकार डैडमैन भी टेक्सस से ही आते है। इसके अलावा हमें कई चौंकने वाले नाम भी रॉयल रंबल मैच में देखने को मिल सकते है। उस मैच में हमें कंपनी के पुराने सितारे कंपनी के मौजूदा सितारों से भिड़ते नज़र आ सकते है। एजे स्टाइल्स ने पिछले साल अपना पहला रॉयल रंबल मैच लड़ा था, जहां वो रोमन रेंस के बाद रिंग में एंट्री करने वाले दूसरे सुपरस्टार थे। निश्चित ही वो कंपनी का उस समय का सबसे अच्छा मूव था। इस साल अपनी एंट्री से हमें कौन चौका सकता है, अंडरटेकर के अलावा? क्या स्टीव ऑस्टिन नज़र आएंगे, अगर वो आए तो उनके जीतने के चांस भी बहुत ज्यादा है। आइये नजर डालते है उन 5 सुपरस्टार पर जो रॉयल रंबल मैच में नज़र आ सकते है। 1 - शॉन माइकल्स shawn-michaels-1476317323-800 पूर्व WWE चैम्पियन सैन एंटोनिओ से ही है और रैसलिंग रिंग में उतरने वाले वो सबसे पोपुलर रैसलर भी है। माइकल्स ने 1995 और 1996 में दो बार रॉयल रंबल मैच जीता भी है। यह बात हम सब जानते है कि वो दोबारा रिंग में आकर रैसलिंग नहीं कर सकते, लेकिन हार्टब्रेक किड के लिए कभी भी कुछ भी नामुमकिन नहीं होता। अगर वो मैच जीत जाते है, तो निश्चित ही क्राउड़ को काफी मज़ा आएगा। 2- जैफ हार्डी jeff-hardy-1450341681-800-1476317371-800 इस साल के अंत तक WWE को TNA रैसलिंग के साथ जो भी है उसे खत्म करना होगा। इस बात में किसी को भी शक नहीं है कि दोनों हार्डी ब्रदर्स ने भविष्य में WWE में वापसी के लिए इच्छा जाहीर की है। TNA में इस समय बहुत कुछ चल रहा है और क्या जैफ अकेले ही रंबल मैच में नज़र आएंगे या उनके साथ मैट हार्डी भी आएंगे? क्या वो अलग ही रहेंगे या फिर उनका कुछ और किरदार देखने को मिलेगा? 3- कर्ट एंगल kurt-angle-1476317403-800 एक और पूर्व WWE स्टार, जोकि कंपनी में वापस आने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा चुके है। पिछले एक साल से उनकी वापसी को लेकर खबरें तेज़ थी और उन्होंने कहा था कि यह जरूर होगा। यह सिर्फ कर्ट एंगल के हाथ में है कि उन्हें रिटायर होने से पहले WWE में आने है या नहीं। क्या पता वो अपने आखिरी मैच के लिए ही WWE में आए? क्या वो अपना अंतिम मैच डेनियल ब्रायन के खिलाफ लड़ेंगे, जिसके बारे में वो पहले भी कह चुके है। 4- फिन बैलर finn-1476317435-800 फिन बैलर ने जब यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और उसके बाद जब वो चोट के कारण बाहर हुए थे, तब सबको पता था कि उनका 6 महीने से पहले एक्शन में आना मुश्किल है। जनवरी एक महीना जल्दी है, लेकिन ऐसा हो सकता है। पूर्व NXT चैम्पियन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ हिसाब बाकी है और वो उस समय उसे हासिल करना चाहेंगे। यह देखना होगा कि WWE उन्हें यह मौका दोबारा देगी या नहीं। इन लिस्ट में शामिल दूसरे नामों में से बैलर का आना जायज दिखता है। 5- स्टिंग sting-1476317489-800 स्टिंग को जब WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, तब उन्होंने रैसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया। लेकिन मेरे हिसाब से वो अभी भी वापस आ सकते है। स्टिंग नाइट ऑफ चैम्पियंस में सैथ रॉलिंस की वजह से चोटिल हो गए थे, लेकिन आइकॉन स्टिंग अपनी शर्तों पर इस कंपनी से अलग होना चाहेंगे। अगर स्टिंग सैन एंटोनिओ में नज़र आते है, तो रैसलमेनिया 33 में उनका सामना अंडरटेकर से हो सकता है। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications