5 संभावित रैसलर्स जिनका मुकाबला शॉन माइकल्स से हो सकता है

शॉन माइकल्स ने WWE में अपनी वापसी न करने के फैसले को बदलकर पूरे रैसलिंग जगत को हैरानी में डाल दिया है। कई सालों से माइकल्स रिंग में वापसी न करने के फैसले पर अडिग थे। लेकिन अब उन्होंने रिंग वापसी करने का मन बना लिया है। स्काईस्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू के दौरान मिस्टर रैसलमेनिया अचानक अपने फैसले से पलट गए और उन्होंने कहा कि वे एक मैच के लिए वापस आ सकते हैं। भले ही रैसलमेनिया 26 में अंदरटेकर से हारने के बाद वे किसी से लड़े नहीं हैं, लेकिन रॉ में उनकी कई बार गेस्ट अपीयरेंस हुई है और साथ ही वे NXT ट्रेनर के तौर पर भी काम करते हैं। आठ साल बाद अगर माइकल्स की वापसी होती है तो उन्हें रोस्टर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इंटरव्यू में उन्होंने ने यह कहा था कि वे सिर्फ एक मैच के वापस आएंगे, आइए बात करते हैं कुछ संभावित रैसलर्स की जिनसे उनका मुकाबला हो सकता है।

डॉल्फ जिगलर

कहा जाता है चापलूसी करने का सबसे बेहतर तरीका किसी का नकल करना है। हालांकि डॉल्फ जिगलर द्वारा HBK की नकल करने को शॉन माइकल्स ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। स्टीव ऑस्टिन स्टोन कोल्ड के पोडकास्ट में शॉन माइकल्स ने एक बार कहा था कि कई बार जिगलर मेरी नकल करते-करते ओवरएक्टिंग कर जाते हैं। वे बहुत ही अच्छे बच्चें हैं और अब वक्त आ गया कि वे अपनी एक अलग पहचान बनाएं। चोट के बाद वापसी के दौरान जिगलर ने एक कदम आगे बढकर शॉन माइकल्स के एंट्रेंस को कॉपी किया। इस दौरान वे शॉन की डांसिंग मूव्स, लेदर चैप्स, काउबॉय हैट का इस्तेमाल करते नजर आए। जिगलर यहीं तक सीमित नहीं रहे और उन्होंने शॉन के मशहूर "आई हैव लॉस्ट माई स्माइल" स्पीच की भी नकल उतारी। ऐसे में अगर इन दोनों के बीच भिडंत होती है तो यह मुकाबला काफी शानदार होगा।

जॉनी गार्गानो

जॉनी गार्गानो को यूं ही नहीं जॉनी रैसलिंग कहते हैं। गार्गानो को विश्व के सबसे शानदार टेक्निकल रैसलरों में से एक माना जाता है। हाल ही में एंड्राडे अल्मास और टॉमैसो सिएम्पा के खिलाफ हुए मैचों में उनकी स्किल्स की झलक देखने को मिलती है।गार्गानो का हालिया प्रदर्शन इतना शानदार रहा है कि उनकी तुलना शॉन माइकल्स की जाने लगी है। स्काईस्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू के दौरान माइकल्स ने इनका विशेष तौर पर नाम लेते हुए कहा था कि वे इनके पोटेंशियल प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। माइकल्स को ऐसा कहने का सबसे कारण यह था कि वे इस बात को भली-भांति जानते हैं कि अगर उनके शरीर ने साथ नहीं दिया तो गार्गानो के पास इतनी क्षमता है कि वो इस मैच को अकेले अपने दम पर अच्छा बना सकते हैं।

टॉमैसो सिएम्पा

NXT में टॉमैसो सिएम्पा इस वक्त के सबसे अप्रत्याशित और सनकी हील के रूप में उभरे हैं। वे किसी का सम्मान नहीं करते और उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त जॉनी गार्गानो को भी बड़े ही निर्मम तरीके से धोखा दिया। सिएम्पा को जब शॉन माइकल्स के WWE में संभावित विरोधी के बारे में पता चला तो उन्होंने ट्विटर पर हाल ऑफ फेमर का मजाक उड़ाया था और कहा, "ऐसे कोई कारण नहीं है कि शॉन मेरा नाम ना लें, मैं शॉन का तहे दिल से स्वागत करता हूँ, मैं शॉन को भी बर्दास्त कर लूँगा, लेकिन क्या 2018 के शॉन को कर पाऊंगा? मुझे एक ब्रेक दीजिए ।" अगर सिएम्पा सचेत नहीं रहते हैं तो उन्हें 2018 के शॉन का असर देखने को मिल सकता है।

डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन ने रैसलिंग के सारे गुर शॉन माइकल्स के रैसलिंग स्कूल से प्राप्त किए हैं। वे इस लैजेंड्री हाल ऑफ फेमर से ट्रेनिंग ले चुके हैं और आज वे खुद एक हाल ऑफ फेमर होने की तरफ बढ़ रहे हैं। गुरु और शिष्य के बीच शानदार मैच देखने को मिल सकता है। अगर इनके बीच मैच होता है तो यह हमें ब्रूनो सैमार्टिनो और लार्री के दिन याद दिला देंगे।

एजे स्टाइल्स

शॉन माइकल्स के बारे में कहा जाता था कि वो एक झाड़ू के साथ भी 5 स्टार मैच दे सकते हैं। यही बात अब एजे स्टाइल्स के बारे में कही जाती है। शॉन की गैरमौजूदगी में स्टाइल्स बहुत बडे रैसलर बनकर उभरे हैं। 2017 रैसलमेनिया से पहले यह खबरें आई थी कि शॉन माइकल्स, एजे स्टाइल्स का सामना करने के लिए वापस आएंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं लेकिन माइकल्स भी स्टाइल्स का सामना करने का महत्वाकांक्षा रखते हैं। स्टाइल्स ने भी उनसे कई बार लड़ने की इच्छा जताई है। अगर वे एक फिर उनसे अनुरोध करें तो माइकल्स और स्टाइल्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है लेखक-माइकल, अनुवादक- तनिष्क

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications