फैंस को इस साल रैसलमेनिया में होने वाले मिक्स टैग टीम मैच का बेसब्री से इंतज़ार है । जॉन सीना और मिज ने अपने करियर के बेस्ट प्रोमो दिए हैं। मिज ने इस स्टोरीलाइन को काफी अच्छे से पेश किया, इसके अलावा मरीस ने बैला सिस्टर का किरदार भी काफी अच्छे से निभाया। यह कहानी अनोखी है और स्मैकडाउन की यह बेस्ट फिउड में से एक है। आइए नज़र डालते हैं 5 ऐसी चौंकाने वाली चीजों पर जो निकी बैला और निकी बैला Vs मिज और मरीस के बीच मैच के दौरान देखने को मिल सकती है।
1- निकी बैला का विलन बनना
1 / 5
NEXT
Published 02 Apr 2017, 17:00 IST