4- डैनियल ब्रायन का मैच में दखल देना
पिछले कुछ महीनों में डैनियल ब्रायन का नाम मिज ने कही बार लिया है। इसमें बस बात यह है कि ब्रायन, मिज से बदला नहीं ले सकते, रैसलमेनिया में यह चीज बदलनी चाहिए।
ब्रायन को खुद को इस मैच में गेस्ट रेफरी के तौर पर शामिल करना चाहिए था। फिर भी वो इस मैच के रिजल्ट में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर वो मिज़ को मैच हरा देते हैं, तो उन्हें क्राउड़ से अच्छा रिसपोन्स मिलेगा।
Edited by Staff Editor