मेन इवेंटर होने के बाद भी और ब्रैंड विभाजन के बाद से स्मैकडाउन लाइव को अकेले संभालने वाले एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 33 पर खुद को खोजने के लिए शेन मैकमैहन के साथ एक मुकाबले में ऩज़र आने वाले है। हम यह नही कह रहे हैं यह एक खराब मैच है लेकिन जब इतने बड़े शो पर कोई मैच सेट करते हैं तो फैंस को उम्मीद होती है कि उन्हें एक 5 स्टार मैच मिलेगा। कल्पना करिए अगर एजे यहां पर समोआ जो, नाकामुरा या फिन बैलर का सामना करते तो कैसा रहता, क्या यह मैच और शानदार नही हो सकता था। खैर रैसलमेनिया 33 पर एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन के बीच मैच सेट है, हमें पूरा यकीन है एजे और शेन इस मैच को एक सम्मानजनक मैच से ऊपर ले जाने की कोशिश करेंगे। हमें लगता है कि इस मैच में हमें अप्रत्याशित संभावनाएं देखने को मिल सकती है। तो आइए बिना किसी देरी के बात करते हैं रैसलमेनिया 33 पर होने वाले एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन के बीच 5 चौंकाने वाली चीजे जो मैच में हो सकती है।
शेन का एजे स्टाइल्स के स्टाइल्स क्लैश पर किकआउट करना
स्टाइल्स क्लैश प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे खतरनाक मूव से से एक माना जाता है, और साथ ही इस प्लेनट पर सबसे अच्छा फिनिश मूव भी माना जाता है, लेकिन एजे स्टाइल्स के लिए यह दुर्भाग्य है कि बड़े पे-पर-व्यू इवेंट पर उनके विरोधी इस मूव से निकलने में कामयाब हो जाते हैं। निश्चित रुप से यह साझा किया जाना चाहिए कि WWE टाइटल के दौरान जॉन सीना और ब्रे वायट इस मूव से कैसे बच निकले, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस मूव की विश्वसनीयता कम हो गई है। शेन के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि शेन, एजे के इस मूव से निकल पाते है या नहीं या फिर वह इस मूव से निकलने के लिए किस तरह से प्रयास करते हैं।
मैच के अंत में स्टाइल्स का फेस टर्न लेना
यह एक दिलचस्प संभावना है कि ब्रे वायट WWE चैंपियनशिप के लिए रैंड़ी ऑर्टन के खिलाफ अपने खिताब का बचाव कर लेंगे, और रैसलमेनिया 33 के बाद उन्हें एक मजबूत बेबीफेस के रुप में दिखने की जरुरत है। पिछले साल एक हील के रुप में बदलने के बाद एजे स्टाइल्स एक शानदार सफर का आंनद ले चुके हैं, लेकिन एक हील के रुप में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद वह फैंस द्वारा कभी बू नही किए गए। क्यों न इस बार कुछ ऐसी चीज करें और एजे उसका सामना करें। एक हील के रुप में हमें नही लगता है कि एजे से बेहतर कोई होगा।
शेन का जोखिम लेना
शेन जब भी बड़े प-पर-व्यू इवेंट में रिंग में आते हैं तो वह अजीब तरह के स्टंट करते देखे जाते हैं। शेन की उम्र देखते हुए हम सकते हैं कि अब उन्हें इन चीजों से बचना होगा। हम उनके जीवन के लंबे होने की कामना करते हैं। अंडरटेकर के साथ हुए हैल इन ए सैल के मैच में उन्हें टॉप से कमेंट्री टेबल पर कूदते देखा गया था, जोकि वाकई बहुत रिस्की स्टंट था। बात करें अगर एजे के साथ होने वाले इस मैच की तो हमें नही लगता है कि इस साधरण वन Vs वन के मैच में उन्हें किसी तरह का जोखिम लेने की जरुरुत है। शेन मैकमैहन के साथ एजे स्टाइल्स में वह क्षमता है कि वह रैसलमेनिया पर होने वाले मैच को बिना रिस्क लिए एक शानदार मैच बना सकते है।
डेनियल ब्रायन का हस्तक्षेप
जब एजे स्टाइल्स अपना गुस्सा शेन मैकमैहन पर निकाल रहे थे तो वह पर कोई और भी था जो इस चीज से बेहद नाराज था और वह थे स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रॉयन। हमें लगता है कि शेन और एजे के बीच इस मैच में डेनियल ब्रॉयन बीच में आ सकते हैं और वह शायद इसमें शेन की मदद करते भी नज़र आ सकते हैं, यह शानदार होगा, क्योंकि डेनियल ब्रॉयन को एक बार फिर से रिंग में वापसी करते देखना चाहते हैं।
एजे स्टाइल्स की हार
यह एक ऐसी चीज है जो रैसलमेनिया 33 पर नहीं होनी चाहिए। इस बड़े स्टेज पर फैंस एजे को शेन के खिलाफ हारते नहीं देखना चाहेंगे। रैसलमेनिया 32 में जैरिको के खिलाफ एजे की हार फैंस अभी तक फैंस के गले से नही उतरी है। पिछले साल एजे की रैसलमेनिया में जैरिको के खिलाफ हार के बाद उन्होंने अपने करियर में रफ्तार पकड़ी और वह पूरे साल के दौरान बहुत शानदार रहे। इस दौरान उन्होंने जॉन सीना को कई बार हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती। रैसलमेनिया 33 के इस स्टेज पर फैंस इस मैच में एजे को जीतते हुए देखना पंसद करेंगे।