मैच के अंत में स्टाइल्स का फेस टर्न लेना
यह एक दिलचस्प संभावना है कि ब्रे वायट WWE चैंपियनशिप के लिए रैंड़ी ऑर्टन के खिलाफ अपने खिताब का बचाव कर लेंगे, और रैसलमेनिया 33 के बाद उन्हें एक मजबूत बेबीफेस के रुप में दिखने की जरुरत है। पिछले साल एक हील के रुप में बदलने के बाद एजे स्टाइल्स एक शानदार सफर का आंनद ले चुके हैं, लेकिन एक हील के रुप में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद वह फैंस द्वारा कभी बू नही किए गए। क्यों न इस बार कुछ ऐसी चीज करें और एजे उसका सामना करें। एक हील के रुप में हमें नही लगता है कि एजे से बेहतर कोई होगा।
Edited by Staff Editor