WrestleMania 33 में ऑस्टिन बनाम नेविल के मैच में ये 5 झटके देखने को मिल सकते हैं

चैंपियन के रूप में टीजे पर्किन्स, ब्रायन केंड्रिक और रिच स्वान के साथ क्रूजरवेट डिवीज़न ने रॉ में अपने सफर की धीमी शुरुआत की थी लेकिन नेविल के चैंपियन बनने के साथ ही इस बिज़नेस ने रफ़्तार पकड़ ली। अपने बेहतरीन हील वर्क से इस क्रूजरवेट के किंग ने इस डिवीज़न को एक नया जीवन दिया, और एक चैंपियन के रूप में इस डिवीज़न को और आगे बढ़ाने में काफी मदद दी है । खासतौर से जैंटलमैन जैक गैलेहर के खिलाफ अपने मैच में। ऑस्टिन एरिस की बहुप्रत्याशित वापसी से हालात अच्छे से बढ़कर बेहतर हो गए। इस पूर्व NXT रैसलर को ऑर्बिटल इंजरी के कारण हाशिए पर छोड़ दिया गया था, लेकिन उनके रॉ पर डेब्यू ने इस इंतजार को बेकार नहीं जाने दिया। और अपने शानदार माइक स्किल्स और जानदार रैसलिंग क्षमता से उन्होंने भीड़ को अपनी और खींच लिया। नेविल को क्रूजवेट टाइटल के लिए चुनौती देने का मौका पाने के लिए उन्होंने फैटल 5वे एलिमिनेशन मैच को जीता और अब इंजरी के बाद अपनी सफल वापसी को पूरा करने के लिए वो मेन रोस्टर पर अपने पहले टाइटल की ओर देख रहे हैं। इसीलिए हम यहां ऐसे 5 संभावित झटकों की बात कर रहे हैं जो कि ऑस्टिन बनाम नेविल मैच में देखने को मिल सकते हैं।

Ad

नेविल रेड एरा का प्रयोग ना करें

रेड एरा प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे प्रभावशाली मूव्स में से एक है, और यह एक ऐसा दांव है जिसे लगाने में नेविल को काफी मुश्किल होती है लेकिन इस मूव्स के लगने के बाद मैच का ख़त्म होना लगभग तय रहता है। इस बात का ख्याल भी नहीं किया जा सकता कि नेविल अपने इस दांव का साल के इस सबसे बड़े शो में प्रयोग न करें। क्रूजरवेट डिवीज़न के भविष्य के लिए WrestleMania 33 एक निर्णायक क्षण हो सकता है और इस मूव से यह डिवीज़न न सिर्फ इस शो में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा सकता है बल्कि दर्शकों को रोमांचित भी कर सकता है। अगर वो इसे करने के लिए मजबूर हो जाते हैं, और फिर इसे सफलतापूर्वक करने में सफल हो जाते हैं तो वे मैच आसानी से जीत जाएंगे। दूसरी ओर अगर ऑस्टिन एरिस इसे नाकामयाब कर देते हैं और जीत हासिल कर लेते हैं तो यह तुरंत ही उन्हें बुरे लोगों की श्रेणी में खड़ा कर देगा।

यह बेहद क्रूर और घातक मैच बन जाए

maxresdefault-1-1490372050-800

ऑस्टिन एरिस की ऑर्बिटल इंजरी शिंसुके नाकामुरा के हाथों उन्हें यह चोट तब लग। जब वो NXT में ही थे। यह इतनी घातक साबित हुई कि उन्हें लंबे समय तक एक्शन से बाहर रहना पड़ा। इसका पहला कारण ही यही था कि उन्हें नाकामुरा के हाथों जबरदस्त आक्रमण का सामना करना पड़ रहा था। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि एरिस ने हाल ही में रिंग के एक्शन में वापसी की है, मैच में शायद उस क्रूरता और आक्रामकता की कमी हो जिसके लिए दोनों जाने जाते हैं लेकिन क्रूजरवेट डिवीज़न ने यह साबित किया है कि यह वो जगह है जहां क्रूरता और कठोरता मेन्यू में है। वास्तव में यहां एक बेहद क्रूरता और आक्रमकता से भरा हुआ मैच देखना, हैरान करेगा जो इस डिवीज़न के एक बड़े नाम को वापसी के बाद इतनी जल्दी दोबारा घायल कर दें।

एरिस डिस्कस फाइवआर्म्स के साथ जीत जाएं

Austin-Aries

इसमें कोई संदेह नहीं है, ऑस्टिन एरिस का डिस्कस फाइवआर्म एक बहुत बेहतरीन मूव है। इस मूव के साथ, ये पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जो प्रभाव पैदा करता है वह इस बात को साबित करता है कि यह एक कारगार फिनिशिंग मूव है। तो इसमें समस्या क्या है ? क्यों एरीज इसके साथ नहीं जीतेंगे ? रॉ में आने के बाद से उन्होंने इस मूव का प्रयोग नहीं किया है लेकिन नेविल के खिलाफ मुकाबले में यह बिलकुल सही मूव साबित हो सकता है। शायद यह उतना प्रभावशाली नहीं होगा जितना कि रेड एरो लेकिन यह फिर भी WrestleMania 33 में प्रयोग करने लायक है।

ऑस्टिन एरिस हील टर्न ले लें

austin_aries_bio-cde79845fa063ee73a3a1b2967c3f819-1490372192-800

अगर आप किसी पुराने रैसलिंग फैंस से ऑस्टिन एरिस के स्वाभाविक व्यवहार के बारे में पूछें तो वो आपको बताएंगे कि वो एक हील हैं। यह रैसलर एक प्राकृतिक विलेन है और वे हील के रूप में शानदार काम पहले भी कर चुके हैं। वह NXT में भी एक बुरे किरदार थे। मेन रोस्टर पर समस्या यह है कि हील की भूमिका पर नेविल ने कब्ज़ा कर रखा है जिन्होंने किंग ऑफ़ क्रूजरवेट के रूप में असाधारण काम किया है। इस समय एक बेबीफेस की जरूरत है जो उनके सामने खड़ा हो सके और यह चेहरा एरीज का है। यह देखते हुए कि हील के तौर पर उन्होंने कितना बेहतरीन काम किया है, एक पहलु यह भी हो सकता है कि एरिस मैच के अंत में बदल जाएं। या तो हार की हताशा में या फिर चैंपियन होने के घमंड में वो ऐसा कर सकते हैं।

नेविल बेल्ट बरकरार रखें

skysports-neville-wrestling-wwe_3881586

हील के रूप में अपनी शुरुआत के बाद से, पूरे कॉम्पिटिशन के दौरान नेविल काफी शानदार रहे हैं। जब तक कि ऑस्टिन एरिस की वापसी नहीं हुई तब तक किसी को भी जेंटलमैन जैक गैलेहर के वर्चस्व के अंत की उम्मीद नहीं थी। अब तक दोनों के बीच हुए मुकाबलो में एरिस को मिले फैंस के जबर्दस्त समर्थन को देखते हुए एरिस को WrestleMania 33 में नया क्रूजरवेट चैंपियन बनना ही चाहिए। यह न सिर्फ यह सुनिश्चित करेगा कि चैंपियन के रूप में नेविल पुराने और फीके न हो जाएं बल्कि यह भविष्य में इन दो सबसे बेहतरीन क्रूजरवेट चैंपियनों के बीच एक अच्छे रीमैच को भी निर्धारित कर देगा।

लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications