यह बेहद क्रूर और घातक मैच बन जाए
ऑस्टिन एरिस की ऑर्बिटल इंजरी शिंसुके नाकामुरा के हाथों उन्हें यह चोट तब लग। जब वो NXT में ही थे। यह इतनी घातक साबित हुई कि उन्हें लंबे समय तक एक्शन से बाहर रहना पड़ा। इसका पहला कारण ही यही था कि उन्हें नाकामुरा के हाथों जबरदस्त आक्रमण का सामना करना पड़ रहा था। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि एरिस ने हाल ही में रिंग के एक्शन में वापसी की है, मैच में शायद उस क्रूरता और आक्रामकता की कमी हो जिसके लिए दोनों जाने जाते हैं लेकिन क्रूजरवेट डिवीज़न ने यह साबित किया है कि यह वो जगह है जहां क्रूरता और कठोरता मेन्यू में है। वास्तव में यहां एक बेहद क्रूरता और आक्रमकता से भरा हुआ मैच देखना, हैरान करेगा जो इस डिवीज़न के एक बड़े नाम को वापसी के बाद इतनी जल्दी दोबारा घायल कर दें।
Edited by Staff Editor