एरिस डिस्कस फाइवआर्म्स के साथ जीत जाएं
इसमें कोई संदेह नहीं है, ऑस्टिन एरिस का डिस्कस फाइवआर्म एक बहुत बेहतरीन मूव है। इस मूव के साथ, ये पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जो प्रभाव पैदा करता है वह इस बात को साबित करता है कि यह एक कारगार फिनिशिंग मूव है। तो इसमें समस्या क्या है ? क्यों एरीज इसके साथ नहीं जीतेंगे ? रॉ में आने के बाद से उन्होंने इस मूव का प्रयोग नहीं किया है लेकिन नेविल के खिलाफ मुकाबले में यह बिलकुल सही मूव साबित हो सकता है। शायद यह उतना प्रभावशाली नहीं होगा जितना कि रेड एरो लेकिन यह फिर भी WrestleMania 33 में प्रयोग करने लायक है।
Edited by Staff Editor