ऑस्टिन एरिस हील टर्न ले लें
Ad
अगर आप किसी पुराने रैसलिंग फैंस से ऑस्टिन एरिस के स्वाभाविक व्यवहार के बारे में पूछें तो वो आपको बताएंगे कि वो एक हील हैं। यह रैसलर एक प्राकृतिक विलेन है और वे हील के रूप में शानदार काम पहले भी कर चुके हैं। वह NXT में भी एक बुरे किरदार थे। मेन रोस्टर पर समस्या यह है कि हील की भूमिका पर नेविल ने कब्ज़ा कर रखा है जिन्होंने किंग ऑफ़ क्रूजरवेट के रूप में असाधारण काम किया है। इस समय एक बेबीफेस की जरूरत है जो उनके सामने खड़ा हो सके और यह चेहरा एरीज का है। यह देखते हुए कि हील के तौर पर उन्होंने कितना बेहतरीन काम किया है, एक पहलु यह भी हो सकता है कि एरिस मैच के अंत में बदल जाएं। या तो हार की हताशा में या फिर चैंपियन होने के घमंड में वो ऐसा कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor