Ad
हील के रूप में अपनी शुरुआत के बाद से, पूरे कॉम्पिटिशन के दौरान नेविल काफी शानदार रहे हैं। जब तक कि ऑस्टिन एरिस की वापसी नहीं हुई तब तक किसी को भी जेंटलमैन जैक गैलेहर के वर्चस्व के अंत की उम्मीद नहीं थी। अब तक दोनों के बीच हुए मुकाबलो में एरिस को मिले फैंस के जबर्दस्त समर्थन को देखते हुए एरिस को WrestleMania 33 में नया क्रूजरवेट चैंपियन बनना ही चाहिए। यह न सिर्फ यह सुनिश्चित करेगा कि चैंपियन के रूप में नेविल पुराने और फीके न हो जाएं बल्कि यह भविष्य में इन दो सबसे बेहतरीन क्रूजरवेट चैंपियनों के बीच एक अच्छे रीमैच को भी निर्धारित कर देगा।
लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Edited by Staff Editor