रैसलमेनिया 33 में रॉ टैग टीम चैंपियंस ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन अपने खिताब को एंजो और बिग कैस और शेमस और सिज़ेरो की टीम के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यह मैच एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। जबसे न्यू डे का ऐतिहासिक दौर ख़त्म हुआ है, तबसे टैग टीम टाइटल्स की अहमियत कम होती जा रही है। लेकिन अब रैसलमेनिया 33 में इन्हें एक शानदार मौका मिला है। जिससे द क्लब जिसे ऐ जे स्टाइल्स से अलग होजाने के बाद ढंग की बुकिंग नहीं मिल पाई है। यह उनके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है।
द क्लब टाइटल को रिटेन करें
अभी के हालात को देखकर शेमस और सिज़ेरो और एंजो और बिग कैस की टीम दोनों ही द क्लब से बेहतर नजर आती हैं। द क्लब को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि ये न्यू जापान प्रो रेस्लिंग में बुलेट क्लब बैनर के अंदर की सबसे ज्यादा डॉमिनेटिंग टीम रह चुकी है। लेकिन फिर भी हम एक उम्मीद करते हैं कि कंपनी ल्यूक और कार्ल को एक मौका देगी और द क्लब एक डॉमिनेटिंग टीम बन पाएगी।
शेमस और सिज़ेरो एक दूसरे के खिलाफ जा सकते हैं
शेमस और सिज़ेरो अब काफी आगे आ चुके हैं। एक समय में ये दोनों एक दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन थे, मगर आज इन दोनों की एक मजबूत टीम है। लेकिन देखा जाए तो यह बात भी सही है कि शेमस और सिज़ेरो सिंगल्स रैसलर हैं नाकि टैग टीम रैसलर। इसीलिए ऐसा भी दिखाया जा सकता है कि रैसलमेनिया में इन दोनों की अजीब जोड़ी टूट जाए। लेकिन यह बात थोड़ी मुश्किल है क्योंकि अभी हाल ही में इन दोनों ने मिक फोली को अपनी टीम बनाने के लिए धन्यवाद दिया है। तो यह बात देखने लायक होगी कि कंपनी क्या करती है।
बिग कैस अपने साथी एंजो को धोखा दें
बिग कैस और एंजो की टीम आज WWE रॉ की सबसे ज्यादा लोकप्रिय टीम में से एक हैं। इन्होंने बहुत ही कम समय में मेन रोस्टर में आकर लोकप्रियता कमा ली है। तो इनके साथ दो काम किये जा सकते हैं। पहला यह कि इन दोनों को टैग टीम चैंपियंस बना दिया जाए या फिर दूसरा यह कि बिग कैस एन्जो को धोखा देते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि सभी जानते हैं कि बिग कैस सिंगल्स रैसलर बनने के काबिल हैं और क्यों न अब उन्हें मौका दे दिया जाए।
मैट हार्डी और जैफ हार्डी की वापसी
सभी जगह यह अफवाह फैली हुई हैं कि मैट और जैफ हार्डी WWE में वापसी कर सकते हैं। हालांकि यह भी सच है कि ROH में मैट और जैफ हार्डी फिलहाल साइन किए हुए हैं लेकिन बात यह भी चल रही है कि यह सौदा थोड़े समय के लिए ही है। इसका यह मतलब हो सकता है कि ब्रोकन मैट हार्डी और ब्रदर नीरो रैसलमेनिया में अपनी वापसी कर सकते हैं। इससे बड़ा मौका क्या हो सकता है कि हार्डी ब्रदर्स रैसलमेनिया में आएं और रॉ में टैग टीम चैंपियंस बनकर छा जाएं।
बैलर क्लब की वापसी
इस समय जो पूरी दुनिया में बुलेट क्लब छाया हुआ है, वह मुमकिन नहीं होता अगर फिन बैलर इस क्लब को नहीं बनाते। फिन बैलर ने NJPW में बुलेट क्लब का निर्माण किया था। तब वे प्रिंस डेविट के नाम से जाने जाते थे। फिन बैलर ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ मिलकर NJPW में आतंक फैला दिया था। मौजूदा समय में फिन बैलर के पास कोई ऐसी फ्यूड नहीं है इसीलिए इनके लिए एक अच्छा उपाय हो सकता है। बैलर क्लब की वापसी के लिए रैसलमेनिया 33 से अच्छा मौका नहीं मिल सकता है।