पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन हैं और अब फैंस इस टाइटल के लिए नए सुपरस्टार को देखना चाहते थे। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें WWE में नया यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर पिछले कई मौकों पर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर चुके हैं। लैसनर ने स्ट्रोमैन, गोल्डबर्ग, समोआ जो और रोमन रेंस के खिलाफ अभी तक टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को टाइटल के लिए चुनौती देगा। इसी कड़ी में हम ऐसे 5 संभावित प्रतिद्वंदी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो टाइटल के लिए लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं।
इलायस
इलायस ने साल 2014 में NXT में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें मंडे नाइट रॉ पर जगह मिली, जहां उन्होंने अपने कैरेक्टर से एक अलग पहचान बनाई। इलायस के कैरेक्टर को फैंस भी लगातर चीयर कर रहे हैं। ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी के रुप में WWE इलायस को ला सकता है क्योंकि इलायस की रिंग स्किल और माइक कौशल को देखते हुए वह पॉल हेमन के साथ अच्छी बहस कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इलायस टाइटल के लिए लैसनर को चैलेंज करते नज़र आएंगे।
सैथ रॉलिंस
इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय सैथ रॉलिंस रॉ पर सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। रैसलमेनिया 34 पर सैथ रॉलिंस ने द मिज और फिन बैलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। लैसनर के रोस्टर पर अनुपस्थित रहने पर फैंस उन्हें अब चैंपियन के रुप में नहीं देखना चाहते हैं ऐसे में WWE लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच बिल्ड-अप पर फिउड करा सकता है और सैथ रॉलिंस इस फिउड के लिए बिल्कुल फिट हैं।
फिन बैलर
जापान, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में सफलता हासिल कर फिन बैलर ने साल 2014 में WWE में डेब्यू किया लेकिन उनका करियर उस तरह नहीं रहा जैसी उन्हें उम्मीद थी। समरस्लैम 2016 पर फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने, जहां उन्होंने सैथ रॉलिंस को मात दी। हालांकि चोट के कारण उन्हें जल्द ही टाइटल गंवाना पड़ा। फिन बैलर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए WWE को उन्हें टाइटल के लिए एक मौका जरूर देना चाहिए।
केविन ओवंस
साल 2014 में WWE में डेब्यू करने वाले केविन ओवंस यूनिवर्सल चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट चैंपियन और NXT चैंपियन रह चुके हैं। हाल ही में रॉ में केविन ओवंस ने मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया है। बात करें अगर लैसनर और केविन ओवंस की तो इससे पहले भी उनके बीच मुकाबला हो चुका है और ओवंस में लैसनर को हराने की क्षमता है। तो क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस ड्रीम मैच को WWE बुक करेगा?
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन आसानी से WWE में सबसे हावी होने वाले रैसलर बन सकते हैं। उनका पिछला एक साल वाकई काफी शानदार रहा है। हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर जीत हासिल की। स्ट्रोमैन की इस जीत के फैंस को उम्मीद है कि WWE ने उनके लिए आगे कुछ अच्छा प्लान किया होगा। मनी इन द बैंक पीपीवी पर होने वाले लैडर मुकाबले में स्ट्रोमैन शामिल हैं। स्ट्रोमैन यहां पर जीत हासिल पर भविष्य में लैसनर के साथ मुकाबला कर सकते हैं या फिर कॉन्ट्रैक्ट कैश कर चैंपियन बन सकते हैं। लेखक: ब्रैड फिलिप्स, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव